scriptबर्ड विलेज मेनार में जलाशयों पर पक्षी दर्शन कर मनाया ” विश्व वेटलैंड दिवस “ | wetland day celebrates in menar | Patrika News

बर्ड विलेज मेनार में जलाशयों पर पक्षी दर्शन कर मनाया ” विश्व वेटलैंड दिवस “

locationउदयपुरPublished: Feb 04, 2019 03:26:49 pm

Submitted by:

madhulika singh

बर्ड विलेज मेनार में जलाशयों पर पक्षी दर्शन कर मनाया ” विश्व वेटलैंड दिवस “

menar

रात को एटीएम में घुसकर दो युवकों ने क‍िया ये काम…गार्ड की सजगता से पुलिस ने घेराबंदी कर धरदबोचा

उमेश मेनार‍िया/मेनार. बर्ड विलेज मेनार में वेटलैंड दिवस मनाया गया । मेनार के दोनों जलाशय प्रवासी पक्षियो की शरणस्थली के लिए विश्व विख्यात है । बढते जैविक दबाव के कारण नम भूमियों की गुणवता में काफी गिरावट आ रही है, जिससे प्रवासी-अप्रवासी पक्षियों के लिए संकट पैदा होता जा रहा है । इसी परिपेक्ष्य में विधार्थियों व आमजन में पर्यावरण, वन व नम भूमि संरक्षण के प्रति वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से विश्व नम भूमि दिवस मनाया जाता है । विश्व वेटलैंड के उपलक्ष्य में पक्षीविदों एवम पक्षी मित्रो के एक दल धण्ड तालाब पर पक्षी दर्शन किया । वही ओंकारेश्वर पब्लिक स्कूल एवम आदर्श पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को वेटलैंड के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई । पक्षी मित्र धर्मेंद्र मेनारिया ने छात्र छात्राओं को बताया कि नम भूमि तालाब नदी के किनारे का समतल दलदली क्षेत्र होता है यह मिट्टी झील तालाब नदी विशाल तालाब के किनारे का हिस्सा होता है । पक्षी दर्शन के दौरान वाइल्डलाइफ फ़ोटोग्राफर नलेश चौहान , दौरान जसवंत रूपज्योत , सुनील दियावत , तरुण मेनारिया , चेतन मेनारिया , सुरेश दियावत , दिनेश मेनारिया आदि मौजूद थे । छात्र छात्राओ को मेनार जलाशयों पर आने वाले परिंदो के बारे में बताया गया। ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो