scriptपानी पर सियासत, ग्रामीणों ने मांगा पानी पर हक, कांग्रेस बोली, राजनीति कर रही भाजपा… | villagers demanded water, Congress said- BJP is doing politics. | Patrika News

पानी पर सियासत, ग्रामीणों ने मांगा पानी पर हक, कांग्रेस बोली, राजनीति कर रही भाजपा…

locationउदयपुरPublished: Feb 21, 2019 03:53:50 pm

Submitted by:

madhulika singh

– पाइप-लाइन बिछाने का काम शुरू होते ही विरोध

मुकेश हिंगड़/उदयपुर. आगामी दिनों में जल संकट के हालात को देखते हुए बड़ी तालाब से पाइप-लाइन बिछाने का काम शुरू होते ही इसका विरोध शुरू हो गया है। बड़ी गांव के ग्रामीणों का कहना है कि पाइन-लाइन डालने से पूर्व गांव के लोगों को पेयजल उपलब्ध हो, इसकी व्यवस्था की जानी चाहिए। उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, पूर्व शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, भुवाणा मंडल अध्यक्ष गिरीश शर्मा, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष खूबेश सुथार के नेतृत्व में बड़ी के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन दिया। इसमें बताया कि तालाब का पानी शहर ले जाने से पूर्व बड़ी गांव में पेयजल की व्यवस्था करें। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि अगर बड़ी तालाब से गांव को पानी नहीं दिया जाता है तो ग्रामवासी तालाब और जिला मुख्यालय पर अनशन एवं उग्र आंदोलन करेंगे।
READ MORE : VIDEO : उदयपुर में यहां मिल रही प्रतियोगी परीक्षा की फ्री कोचिंग, आज ही कराएं पंजीयन

भाजपा अब क्यों कर रही है राजनीति
देहात जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव मदन पंडित ने कहा कि बड़ी तालाब का पानी बड़ी गांव में वितरित हो, इसके लिए ग्रामीण लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। गत सितंबर में भाजपा सरकार के कार्यकाल में बड़ी का पानी उदयपुर शहर में ले जाने की स्वीकृति दी गई। इसमें शहर विधायक और ग्रामीण विधायक का सहयोग रहा। तब ही बड़ी गांव के लिए
पाइप-लाइन स्वीकृत करवानी थी लेकिन अब कांग्रेस शासन में जनता को भ्रमित करने के लिए गांव में पेयजल सप्लाई का मुद्दा उठाया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो