scriptVIDEO : ओ मस्त नजर वाले तेरी याद सताती है … | udaipur news | Patrika News

VIDEO : ओ मस्त नजर वाले तेरी याद सताती है …

locationउदयपुरPublished: May 25, 2019 10:51:01 pm

Submitted by:

Dhirendra

– रात भर झूमे खाटू श्याम के भक्त- धर्ममयी हुआ नगर निगम प्रांगण

udaipur

VIDEO : ओ मस्त नजर वाले तेरी याद सताती है …

धीरेंद्र् जोशी/उदयपुर. नगर निगम प्रांगण में शनिवार रात खाटू वाले श्याम के रंग में रंग गई। यहां देश भर के विभिन्न हिस्सों से आए भजन गायकों ने ओ मस्त नजर वाले तेरी याद सतीती है…, मोहे लागी लगन गुरु चरनन् की… सहित एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। इन भजनों पर पांडाल में मौजूद भक्त खाटू श्याम की जय…, कृष्ण कन्हैयालाल की जय…, सांवरियां सेठ की जयकारों के साथ ही मंत्रमुग्ध होकर झूमते रहे। रात करीब आठ बजे शुरू हुई भजन संध्या भौर तक चलती रही।
भजन संध्या के दौरान मंदिर के रूप में बने भव्य मंच पर विराजित खाटू वाले श्याम भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। बाबा के सामने प्रज्वलित ज्योत में भक्त आहुतियां पधराने के साथ ही बाबा को एक टक काफी देर तक निहारते रहे। भजन संध्या की शुरुआत से पूर्व ट्रस्टियों ने ज्योत में आहुतियां देने की रस्म अदा की। इसके बाद नई दिल्ली के गायक, सूत्रधार महावीर अग्रवाल वासू ने मारो लाड़लो गणेश प्यारो-प्यारो…, जयश्री राम हरे, बाबा जयश्री श्याम हरे खाटूधाम विराजत अनुपम् रूप धरे…, दुख भंजन मारुती नन्दन…, श्याम आरती और हनुमान आरती से भजन संध्या का आगाज किया। नजफगढ़ दिल्ली के बन्दू भैया ने खाटू को श्याम रंगीलो है खाटू को…, मेरी श्याम धणी की जिस घर में ज्योत जलाई जाती है… की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान नाजीन बंसल की कप्तानी में बाल कलाकार मण्डल के बच्चों ने मार्चपास्ट करते हुए नीशान यात्रा निकाली। एेसे में भक्त भाव-विभोर हो गए।
इसके बाद मदना पागल ने श्रीधाम वृन्दावन के अपने अनौखे अंदाज में श्रीधाम वृंदावन है पीते है पीते है पीते है…, कीशोरी जी तो मीरी है… भजन गाए तो भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान झूमते-नाचते भक्त तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ भगवान के जयकारे लगाते रहे।
सोनीपत पंजाब के मयंक अग्रवाल अपनी मारवाड़ी राजस्थानी-पंजाबी मिश्रीत भजनों मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने…, प्रेम तुम्हारा हमको खाटू खींच लाता है…, सांवरीया थारा खूब सजो शृंगार म्हारा सांवरीया सरकार…, हनुमानगढ़ के देव चुघ ने आ गया लो मेला मेरे श्याम का…, हम हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे…, जो मागोगे मिलेगा अर्जी लगा के देखो… आदि भजन गाकर भक्तों को श्याम भक्ति में डूबों दिया। नजफगढ़ छोटा खाटू धाम मन्दिर से अपने गुरु उमानंद के साथ उषा बाई ने मंच पर अपनी विख्यात श्याम मोर छड़ी लहराकर आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी।
सुबह आया बाबा का शीश

खाटू नरेश का शीश सुबह डबोक स्थित हवाई अड्डे पर पहुंचा। बाबा की अगवानी करने अनेक श्याम भक्त वहां पहुंचे। बंसल परिवार के स्नेह सदन से प्रभु के शीश का राजकुमार अग्रवाल ने शृंगार किया। सुनील-स्नेहलता, मीमायां, आस्था नलीन बंसल परिवार द्वारा बाबा को खीर-चूरमा-केसर दूध फल-फ्रुट भोग लगाया गया।
मंदिर में बिराजे खाटू नरेश

श्री खाटू श्याम मित्र मंडल ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस भजन संध्या में खाटू नगर के श्याम मन्दिर की प्रतीकृत बनाई गई। विशाल एवं भव्य मन्दिर में बाबा के सम्मुख अखण्ड ज्योत दरबार, छप्पन भोग-ताजा फल-फ्रुट- एक हजार शाहीपान के बीड़े सभी प्रकार का सूखा मेवा, श्रीफल का भोग धराया गया। खाटू श्याम मन्दिर की तरह यहां भी मन्दिर में स्थित बांके बिहारी जी, गणेश जी एवं सालासर हनुमान मन्दिर तथा नगाड़ा कक्ष की एवं बरामदे की हूबहू प्रतिकृती सजाई गई।
यह भी रहा खास

भजन संध्या के दौरान रामरसोड़ा चलता रहा। यहां आने वाले भक्तों को भोजन प्रसादी करवाई गई। इसके साथ ही भक्तों की चरण पादुका सहेजने के लिए स्टाल लगी। इसमें धनाढ्य श्याम भक्तों ने नि:शुल्क सेवाएं दी।
इन्होंने संभाली व्यवस्थाएं

आयोजन के दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष केके गुप्ता, ट्रस्टी श्यामसुन्दर गोयल, डीके खेड़ा, सुनील बंसल, राजेश गोयल, शुभम गर्ग, सुरेन्द्र अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, नारायण अग्रवाल, कैलाश चन्द्र गर्ग, श्याम बी गुप्ता, शान्तिलाल मेहता, हेमराज चांगवाल, धीरेन्द्र सिंह सच्चान, विजय अग्रवाल आदि ने व्यवस्थाएं संभाली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो