scriptशहर में आज बदली रहेगी यातायात व्यवस्था | udaipur local news | Patrika News
उदयपुर

शहर में आज बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

गणगौर और ईद-उल-फितर आज

उदयपुरApr 11, 2024 / 02:15 am

surendra rao

शहर में आज बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

शहर में आज बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

उदयपुर. शहर में गुरुवार को गणगौर और ईद-उल-फितर पर्व मनाए जाएंगे। गणगौर को लेकर शाम 4 बजे से विभिन्न मार्गों से सवारियां निकलेंगी। इसके साथ ही ईद की विशेष नमाज भी होगी। इसके लिए यातायात पुलिस ने यातायात व्यवस्था में कुछ बदलाव किए हैं।यातायात पुलिस उप अधीक्षक नेत्रपाल सिंह ने बताया कि गुरुवार को सूरजपोल, अम्बामाता, धानमंडी, हाथीपोल, घंटाघर आदि क्षेत्रों से गणगौर की सवारियां निकलेंगी। जो जगदीश चौक होकर गणगौर घाट पहुंचेगी। वहीं मुस्लिम समाज द्वारा ईद-उल-फितरर का पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य नमाज पलटन मस्जिद चेतक सर्कल पर सुबह 8.30 बजे एवं जामा मस्जिद चमनपुरा पर ईद की नमाज अदा की जाएगी। आयोजनों को ध्याम में रखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। बदली हुई व्यवस्था के बावजूद इन क्षेत्रों में एम्बुलेंस व फायर ब्रिगेड का प्रवेश पूर्णतया चालू रहेगा।
गणगौर और मेवाड महोत्सव- हाथीपोल से हरवेन जी का खुर्रा, घंटाघर से जगदीश चौक की तरफ।

– चांदपोल से गणगौर घाट जगदीश चौक की तरफ।- रंग निवास से पर्यटन थाना जगदीश चौक की तरफ।
– अस्थल मंदिर, मुखर्जी चौक, घंटाघर की तरफ से जगदीश चौक की तरफ।

– मंडी गेट से भडभूजा घाटी बड़ा बाजार, घंटाघर की तरफ।

– इन क्षेत्रों में दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक केवल दुपहिया वाहनों का आवागमन रहेगा एवं 4 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा।
ईदुलफितर की नमाज

चेतक िस्थत पलटन मस्जिद और चमनपुरा िस्थत जामा मस्जिद में पर ईद की नमाज के दौरान सुबह 6 बजे से नमाज समाप्ति तक यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से रहेगी।- कोर्ट चौराहा से चेटक वाया हॉस्पीटल रोड की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बन्द रहेगा। इस दरम्यिान कोर्ट चौराहा से बंशी पान, एमजी कॉलेज मार्ग पर आवागमन सुचारू रहेगा।
– हाथीपोल से चेटक वाया एसबीबीजे मार्ग पर आवागमन पूर्णतया बंद रहेगा। इस दौरान हाथीपोल वाया झरिया वाला मार्ग, शिक्षा भवन चौराहा मार्ग पर आवागमन सुचारू रहेगा।

– शिक्षा भवन चौराहा से कोर्ट चौराहा एवं हाथीपोल मार्ग पर चलने वाला यातायात वाया झरिया वाला मार्ग व वाया दैत्यमगरी होते हुए आ-जा सकेंगे।
– लोक कला मंडल, पहाड़ी बस स्टैंड से चेटक मार्ग होकर हाथीपोल जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूर्णतया बंद रहेगी।

– शिक्षा भवन से हाथीपोल वाया लोहा बाजार मार्ग एवं हाथीपोल से वाया लोहा बाजार होकर शिक्षा भवन चौराहा की तरफ जाने वाला यातायात पूर्णतया बंद रहेगा।
– अश्विनी बाजार से हाथीपोल की तरफ तथा हरवैन जी का खुर्रा से हाथीपोल तक समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतया बंद रहेगा।

– गोगुन्दा, माउंट आबू एवं नाथद्वारा जाने वाले सवारी वाहन व बसें कोर्ट चौराहा से मीरा गर्ल्स कॉलेज, लोक कला मंडल, मोहता पार्क होते हुए पहाडी बस स्टैंड आ सकेंगे एवं वाया यूआईटी चौराहा सहेली नगर, फतहपुरा चौकी हो गन्तव्य स्थानों पर जा सकेंगे।
– नमाज अदा करने वालों के लिये वाहनों की पार्किंग व्यवस्था कब्रिस्तान (शिक्षा भवन की तरफ) की दीवार के सहारे एवं चेटक चर्च की दीवार के सहारे रहेगी।

Hindi News/ Udaipur / शहर में आज बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो