scriptसड़क किनारे हाइवे पर मिली उदयपुर की डाक, विभाग की लापरवाही उजागर | udaipur local news | Patrika News
उदयपुर

सड़क किनारे हाइवे पर मिली उदयपुर की डाक, विभाग की लापरवाही उजागर

उदयपुरवासियों के घर पहुंची थी डाक, मिली 80 किमी. दूर हाइवे परयुवाओं ने दी पुलिस को सौंपी डाक

उदयपुरApr 11, 2024 / 02:05 am

surendra rao

सड़क किनारे हाइवे पर मिली उदयपुर की डाक, विभाग की लापरवाही उजागर

सड़क किनारे हाइवे पर मिली उदयपुर की डाक, विभाग की लापरवाही उजागर

उदयपुर. फलासिया क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय के समीप हाइवे किनारे कुछ युवाओं को 500 से अधिक पोस्ट ऑफिस की डाक ङ्क्षमली है। मौके से युवाओं ने कुछ दस्तावेजों को लेकर फलासिया पुलिस को सौँपे है। फलासिया थाना पुलिस ने इन सरकारी दस्तावेजों को जब्त किया है वही कुछ दस्तावे•ा अभी भी मौके पर पड़े है। जानकारी के अनुसार फलासिया हाइवे पड़े मिले ये सभी दस्तावेज गिर्वा पंचायत समिति क्षेत्र है हिरण मगरी ,हरिदास जी की मगरी, मल्लातलाई,80 फीट रोड, सज्जन नगर, हर्ष नगर, रामपुरा क्षेत्र के है। इन दस्तावेजों में अधिकतर ग्रामीणों में आधार कार्ड जिन पर पता शास्त्री सर्कल पोस्ट ऑफिस दर्ज है, इसके अलावा बैंक पासबुक, चेक बुक, वाहनों की आरसी बुक, वाहनों की एनओसी, अकाउंट सम्बंधित दस्तावेज प्रमुख है। बड़ा सवाल ये है कि इतनी मात्रा में उदयपुर क्षेत्र के ये दस्तावेज 80 किमी दूर फलासिया हाइवे के समीप झाडिय़ों तक कैसे पहुंचे जिम्मेदारों को संदेह के घेरे में खड़ा करता है। जिन लोगों के घर तक ये दस्तावेज पहुंचने थे वो उनके घर के बजाए सड़कों पर पड़े है। ऐसे में ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया है।
……………………..

स्वीप गतिविधियों के माध्यम से किया जागरूक
मतदाता जागरूक की दिलाई शपथ
सलूम्बर. चावण्ड कस्बे के मुख्य चौराहे पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से मतदाता जागरुकता कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर सी-विजिल एप की जानकारी दी गई। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दयाचन्द यादव ने मतदान की शपथ दिलाई। कार्यकम में सहायक विकास अधिकारी हरिशंकर पण्डया, कैलाश मेघवाल, गौरीशंकर मीणा सहित ग्राम विकास अधिकारी, बीएलओ, आंगनबाडी कार्यकर्ता, राजीविका महिला एवं ग्रामवासी उपस्थित हुए। हस्ताक्षर अभियान कार्यकम के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। यह जानकारी स्वीप सह प्रभारी मुकेश जोशी ने दी।

Hindi News/ Udaipur / सड़क किनारे हाइवे पर मिली उदयपुर की डाक, विभाग की लापरवाही उजागर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो