scriptचरस की इतनी बड़ी खेप…लाचार वृद्ध को थमा फांसा तस्करों ने, गुजराती वृद्ध गिरफ्तार | udaipur crime news | Patrika News

चरस की इतनी बड़ी खेप…लाचार वृद्ध को थमा फांसा तस्करों ने, गुजराती वृद्ध गिरफ्तार

locationउदयपुरPublished: Apr 04, 2019 12:30:50 pm

Submitted by:

Mohammed illiyas

चरस की इतनी बड़ी खेप लाचार वृद्ध को थमा फांसा तस्करों ने, गुजराती वृद्ध गिरफ्तार

smuggler

Police arrested five accused of human smuggler gang

मोहम्मद इलियास/उदयपुर.

राजस्थान पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की उदयपुर यूनिट ने बुधवार देर रात निजी ट्रेवल्स से सफर कर रहे एक वृद्ध यात्री को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन किलो चरस पकड़ी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की कीमत करोड़ों में बताई गई। एसओजी एडिएसपी सिद्धांत शर्मा ने बताया कि मुखबीर सूचना थी कि नीमच से अहमदाबाद जाने वाली गणेश ट्रेवल्स एजेंसी की स्लीपर कोच बस में एक बुजुर्ग यात्री बड़ी संख्या में हथियार लेकर जा रहा है। इस पर एसओजी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान, हेडकांस्टेबल धर्मेन्द्र, कांस्टेबल प्रदीप व पवन की टीम ने देबारी पर नाकाबंदी की। गणेश ट्रेवल्स की बस देबारी से क्रॉस हुई,तो टीम ने इसका पीछा किया। रात करीब 1.10 बजे टीम ने बस को आरसीए के पास रूकवाया। बस व सभी यात्रियों के सामान की तलाशी ली। बस की एक स्लीपर सीट पर अहमदाबाद के छीपा सोसायटी दानी लिमड़ा निवासी शमशुद्दीन (60) पुत्र कमरूद्दीन छीपा सोता हुआ मिला। टीम ने उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें कपड़ों के बीच पैकेट्स में 3 किलो चरस बरामद हुई। चरस के बारे में पूछने पर आरोपी कोई जवाब नहीं दे पाया। एसओजी टीम ने उसे पकड़ते हुए सूरजपोल थानापुलिस के सुपुर्द किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चरस मध्यप्रदेश के जावद से लेकर अहमदाबाद गुजरात लेकर जा रहा था। पुलिस ने उसे माल सुपुर्द करने वाले व जहां माल पहुचंाना था उन तस्करों का पता लगाने में जुटी है।

ट्रेंडिंग वीडियो