scriptइस विश्वविद्यालय में 500 में से आ गए 517 अंक, सैकण्ड वाला फस्र्ट डिविजन पास, जानें पूरी कहानी | Threads in the examination results of the sukhadiya university udaipur | Patrika News

इस विश्वविद्यालय में 500 में से आ गए 517 अंक, सैकण्ड वाला फस्र्ट डिविजन पास, जानें पूरी कहानी

locationउदयपुरPublished: Jun 15, 2019 05:03:51 pm

Submitted by:

Bhagwati Teli

सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय : परीक्षा परिणाम में भारी गड़बडिय़ां

PTET Exam 2019: पीटीईटी व प्री-बीएड परीक्षा कल ,45 केन्द्रों पर 17721 परीक्षार्थी दे सकेंगे परीक्षा

PTET Exam 2019: पीटीईटी व प्री-बीएड परीक्षा कल ,45 केन्द्रों पर 17721 परीक्षार्थी दे सकेंगे परीक्षा

उदयपुर . सुविवि के परीक्षा परिणामों में गड़बडिय़ां सामने आ रही है, छात्र परेशान है, लेकिन जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं होती। एमए हिंदी साहित्य में स्वयंपाठी वर्षा कुमारी मेहता को पूर्वाद्र्ध में 500 में से 272 एवं उत्तराद्र्ध 500 में से 517 अंक मिले। दोनों वर्ष की जोडक़र 1000 में से 789 बताते हुए उसे फस्र्ट डिविजन घोषित किया। इसी तरह कॉमर्स में कुछ स्टूडेंट्स के सभी विषय में अच्छे अंक थे, जबकि एक विषय में 0 नम्बर दे दिया। कुछ को तो परीक्षा देने के बावजूद अनुपस्थित बता दिया। अब रिजल्ट सुधरवाने में दौड़भाग हो रही है।
दो मार्क शीट कौन सी सही
कॉमर्स कॉलेज के छात्रों ने परीक्षा परिणाम में त्रुटियां सामने आने पर विश्वविद्यालय की साइट से रिजल्ट हटवाया था। उसे सुधार के बाद अपलोड करना था लेकिन जल्दबाजी ऐसी दिखाई कि जिन छात्रों ने पुन: मूल्यांकन का आवेदन ही नहीं किया, उनकी मार्कशीट में भी अंक कम-ज्यादा कर अपलोड कर दिए गए। मामला उठा तो इस परिणाम को फिर से हटा दिया गया। ऐसे में कई छात्र दो-दो मार्कशीट लेकर घूम रहे हैं।
अंकतालिका में गड़बड़ी होना तो विश्वविद्यालय के लिए गंभीर मामला है। परीक्षा नियंत्रक कुलपति के निर्देश में काम कर रहे हैं। मुझे इस संदर्भ में जानकारी नहीं, जांच करवाता हूं। – हिम्मतसिंह भाटी, रजिस्ट्रार
ऑपरेटर की ओर से कोई त्रुटि कर दी जाती है तो छात्र आए हम ऑरिजनल मार्कशीट सही दे देंगे।
प्रो जेपी शर्मा, कुलपति सुविवि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो