scriptप्रदेश में 4 करोड़ से अधिक मतदाता, एक करोड़ ने नहीं डाले वोट | Patrika News
उदयपुर

प्रदेश में 4 करोड़ से अधिक मतदाता, एक करोड़ ने नहीं डाले वोट

लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करवाने के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से लगातार नवाचार किए जाते हैं। इस पर लाखों करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसके बावजूद मतदाता अपना वोट डालने नहीं जाते हैं।

उदयपुरApr 22, 2024 / 09:14 pm

Madhusudan Sharma

loksabha election 2024

loksabha election 2024

मधुसूदन शर्मा

उदयपुर. लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करवाने के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से लगातार नवाचार किए जाते हैं। इस पर लाखों करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसके बावजूद मतदाता अपना वोट डालने नहीं जाते हैं। ये बात हम नहीं बल्कि निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों में ये साफ झलक जाता है। जानकारी के अनुसार 2019 के लोकसभा चुनाव में 4 करोड़ 89 लाख 55 हजार 813 मतदाता थे। इनमें से 3 करोड़ 24 लाख 76 हजार 481 मतदाताओं ने ही मताधिकार का उपयोग किए। इनमें 1 करोड़ 71 लाख 41 हजार 210 पुरुष और 1 करोड़ 53 लाख 35 हजार 166 महिला मतदाता शामिल हैं। इनमें से भी प्रदेश में 1 करोड़ 64 लाख 79 हजार 332 मतदाता ऐसे रहे जिन्होंने मताधिकार का उपयोग नहीं किया। जानकारों का कहना है कि कुछ लोग बाहर होने, किसी का स्वास्थ्य बेतहर नहीं होने, हजारों मतदाता ऐसे भी हैं जिनका चुनाव में कोई इंटरेस्ट नहीं है। वे लोग मतदान डालने नहीं जाते हैं।

निर्वाचन विभाग के अनुसार एक स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण के लिए बेहतर सरकार का होना जरूरी है। ये तभी संभव है जब हम इसमें उत्साह के साथ भागीदारी निभाएं। लेकिन प्रदेश में एक करेाड़ से अधिक मतदाताओं का मताधिकार का उपयोग नहीं करना चिंता का विषय है। यही नहीं प्रदेश में पिछले चुनाव में ट्रांसजेंड ने भी मतदान में उत्साह दिखाया। कुल 105 ट्रांसजेंडर ने अपने वोट का उपयोग किया।

2 लाख 20 हजार ने डाले पोस्टल से वोट

जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के दौरान 2 लाख 20 हजार 950 मतदाताओं ने पोस्टल से मतदान कर लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी निभाई थी। इनमें र्साथ्धक पोस्टल से मतदान झुंझुनूं में हुए। यहां पर 23 हजार 815 ने पोस्टल से मतदान किया। वहीं दूसरे नंबर पर सीकर लोकसभा क्षेत्र रहा जहां पर 19 हजार 312 मतदाताओं ने पोस्टल से मतदान किया। इसी प्रकार तीसरे नंबर पर जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र हैँ जहां पर 16 हजार 371 मतदाताओं ने पोस्टल के जरिए मतदान कर लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी निभाई।

वोटर टर्न आउट प्रतिशत

  • पुरुष 67.06
  • महिला 65.55
  • ट्रांसजेंडर 39.62
  • कुल 66.34

2019 में लोकसभा चुनाव में पडे मत

Home / Udaipur / प्रदेश में 4 करोड़ से अधिक मतदाता, एक करोड़ ने नहीं डाले वोट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो