scriptमछलियों के शेल्टर पिट का सर्वे पूूरा , लेकिन अभी तक नहींं शुरू हुआ कार्य | Survey of the fish Shelter Pitt Completed , but work not started yet | Patrika News

मछलियों के शेल्टर पिट का सर्वे पूूरा , लेकिन अभी तक नहींं शुरू हुआ कार्य

locationउदयपुरPublished: Jun 01, 2019 04:22:47 pm

Submitted by:

madhulika singh

बारिश से पहले नहींं बना पिट तो फिर आएगी समस्या

fishing

Hunting the fish is risking life

उमेश मेनारिया/ मेनार. प्रवासी पक्षियों के बसेरे के लिए बहुचर्चित बर्ड विलेज मेनार के धण्ड तालाब में गर्मी के दिनों में पानी लगभग सूखने लगता है और साथ ही कई छिछले भागों में बंंट जाता है क्योंकि कुछ पुराने खड्डे झील के अलग अलग भाग में हैं । पानी कम होने पर मछलियांं मरने लगती हैं जबकि प्रवासी पक्षियों के आने का मुख्य कारण ही यहांं पर कम गहराई में पर्याप्त मछलियों का होना है । पिछले कुछ समय से इसके निदान के लिए एक योजना पर कार्य हो रहा था । डॉ ज्ञान प्रकाश सोनी ने बताया क‍ि आधुनिक उपकरणों से सर्वे कर कंटूर के आधार पर मछलियों का बचाने के लिए एक ट्रैंच की डिजाइन की गई है जिसकी लंबाई 225 मीटर, पैंदे में चौड़ाई 6 मीटर व भराव क्षमता लगभग 5 लाख लीटर है । डिजाइन की विशेषता यह है कि जो मिट्टी ट्रेंच निर्माण से निकलेगी इसे वहीं पर एक 50 मीटर व्यास का गोलाकार टापू बनाने के काम में लिया जायगा जिसमें पेड़ पौधे व हरियाली विकसित की जाएगी जो पक्षियों को और आकर्षित करेगी । इसमें दर्शकों के लिए प्रवासी पक्षियों को देखने व विश्राम करने की व्यवस्था भी अगले चरण में की जाएगी । सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, एक समानान्तर लगभग 10 मीटर चौड़ी व 0.6 मीटर गहरी पट्टियों में होनी चाहिए ज‍िसका ढलान पाल की तरफ हो और पाल की तरफ का सिरा ऐसा रखा जाए कि अंत में इसका पानी बिना रुके मुख्य भराव क्षेत्र में जा सके । वहींं वर्तमान में जो पानी अलग अलग टुकड़ों में बंंट जाता है उसे एकत्रित कर इस ट्रैंच में पहुंंचाने के लिये इस डिजाइन में पाल के समानान्तर लगभग 60 मीटर की दूरी पर एक संयोजक नाली खोदने का प्रावधान रखा गया है जो 860 मीटर लंबी, लगभग 1.5 मीटर गहरी व 6 मीटर चौड़ी होगी । एक्सपर्ट सोनी ने बताया की शेल्टर पिट की इस डिजाइन को अंतिम रूप देने से पहले जाने माने मत्‍स्‍य विशेषज्ञ प्रोफेसर दूूर्वे की राय भी ली गई है ।

ट्रेंडिंग वीडियो