script

उदयपुर के इस वेटेरनरी कॉलेज में 19 मतोंं के अंतर से हितेश चाहर अध्यक्ष पद पर विजय

locationउदयपुरPublished: Sep 12, 2018 04:47:40 pm

Submitted by:

madhulika singh

www.patrika.com/rajasthan-news

veterinary college udaipur

उदयपुर के इस वेटेरनरी कॉलेज में 19 मतोंं के अंतर से हितेश चाहर अध्यक्ष पद पर विजय

हेमन्त आमेटा/भटेवर. पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, नवानियॉ में छात्रसंघ चुनाव 2018 के नतीजे निर्वाचन अधिकारी डॉ. शिव कुमार शर्मा ने घोषित कीी । अध्यक्ष पद पर हितेश राज चाहर चतुर्थ वर्ष बी. वी. एस. सी. एण्ड ए. एच. ने चतुर्थ वर्ष के ही कुन्दन मल यादव को 19 मतोंं से हराया। उपाध्यक्ष पद पर तृतीय वर्ष बी. वी. एस. सी. एण्ड ए. एच. के देवेश कुमार ने सुनील महला को 34 मतो से शिकस्त दी। वहींं खेल सचिव के पद पर तृतीय वर्ष बी. वी. एस. सी. एण्ड ए. एच. के गिरीश जोशी ने संदीप मीणा को 73 मतोंं के अन्तर से पराजित किया।

उल्लेखनीय है कि इस बार छात्रसंघ चुनाव के लिए पिछले महीने की 31 तारीख को मतदान संपन्न हुआ था परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद अधिष्ठाता प्रो. डॉ. राजेश कुमार धूडिय़ा ने छात्र संघ संविधान के अंतर्गत शपथ दिलाई। महाविद्यालय में शांतिपूर्वक एवं सफलतापूर्वक चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) राजेश कुमार धूडिय़ा, अकादमिक समन्वयक एवं निर्वाचन अधिकारी डॉ. शिव कुमार शर्मा एवं सहायक अधिष्ठाता (छात्र काल्याण) एवं सह निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने महाविद्यालय के शिक्षको, गैर शैक्षणिक कर्मचारियों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इधर वल्लभनगर के स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय छात्रसंघ चुनावोंं में एबीवीपी ने बाजी मारी।

 

READ MORE : खेल में दिखा दमखम, जिला और राज्यस्तर पर जाने वाले खिलाडिय़ों का ग्रामीणों ने किया सम्मान

 

चुनाव अधिकारी अनंत आमेटा ने बताया क‍ि मतगणना सुबह 11 बजे शुरू हुई। जिसमें एबीवीपी से अध्यक्ष पद पर प्रदीप जणवा भटेवर 28 मतों से विजयी रहे। साथ ही एबीवीपी से उपाध्यक्ष पद पर दिनेश गुर्जर, महासचिव पद पर बालूराम डांगी और सहसचिव पद पर रामचंद्र गाडरी निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसके बाद सभी पदाधिकारियों को संस्था निदेशक सुभाष राजक, डॉ. वत्सला पाडलिया ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान प्राचार्या डॉ. प्रमिला राजक नरगिस जारोली, राधेश्याम मेघवाल, मोनू सुथार, डॉ. अनुषा बंधु, डॉ.पूजा जैन, भुवनेश्वर श्रीमाली, सुशील जैन आदि व्याख्यातागण उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो