script

उदयपुर में यहां सीवरेज पानी निकासी के नहींं किए पुख्ता इंतजाम, ग्रामीण परेशान

locationउदयपुरPublished: May 17, 2019 01:46:06 pm

Submitted by:

madhulika singh

भटेवर कस्‍बे में आबादी के पास भरा हुआ हैै सीवरेज का गंदा पानी, आमजन को हो रही है समस्या

CGNews

खुले सीवरेज से निजात दिलाने के लिए नया प्लान, अब नालियों को ढंकने का प्रस्ताव

हेमन्त गगन आमेटा/भटेवर. भटेवर कस्‍बे में होकर गुजर रहे राष्‍‍‍‍‍ट्रीय राजमार्ग पर प्रस्तावित सिक्स लेेन निर्माण कार्य के दौरान आने वाले सीवरेज के पानी के काेेई पुख्ता इंतेजाम नहींं किए हैैंं। इस सीवरेज के गंदे पानी की उचित निकासी नहींं होने के कारण आमजन को समस्या का सामना करना पड़़ रहा है। वार्डपंच कालूलाल जणवा ने बताया कि‍ भटेवर में प्रस्तावित सिक्स लेन के निर्माण के कार्य में अंडर ब्रि‍ज का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। भटेवर के बायपास पर बन रहे अंडर ब्रि‍ज के पास पीपल चौक मोहल्ले में आबादी के पास सीवरेज का पानी उचित निकासी नहीं होने से भरा हुआ है । यह गंदा पानी पिछले कई दिनोंं से भरा होकर इसमेंं दुर्गंध आने लग गई है जिससे ग्रामीणोंं को परेशानी हो रही है। इसके अलावा यहां पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है जो स्वच्छ भारत अभियान की सरासर धज्जियांं उड़़ा़ रहा है। भटेवर प्रस्तावित सिक्स लेेन के दौरान ब्रि‍ज निर्माण, सड़़कोंं का निर्माण कार्य करीब करीब पूूरा होने की कगार पर पहुंंच गया है लेकिन अभी तक हाईवे ऑथारिटी द्वारा कस्‍बे के सीवरेज के पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहींं की गई है। इसी प्रकार बायपास चौराहे पर पुराना बस स्टैण्ड जाने वाले मार्ग पर भी सीवरेज का पानी जमा होकर खेत लबालब हो गए । इससे इन खेतोंं में कोई भी फसल भी नहींं हो पा रही है। ग्रामीणोंं ने पंचायत प्रतिनिधियोंं के साथ जिला कलेक्टर, विधायक सहित हाइवे ऑथोरिटी प्रबंधक को कई बार ज्ञापन के जरिए समस्या से अवगत कराया लेकिन अभी तक किसी ने भी इस ओर ध्यान नहींं दिया जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है।

ट्रेंडिंग वीडियो