scriptसंस्कृति एवं संस्कारों की जननी है संस्कृत- हस्तीमल | Sanskrit is the mother of culture and culture - Hastimal | Patrika News

संस्कृति एवं संस्कारों की जननी है संस्कृत- हस्तीमल

locationउदयपुरPublished: Aug 18, 2019 02:52:11 am

Submitted by:

Manish Kumar Joshi

sanskrit: संस्कृत गीतों ने समारोह का बांधा समा, संस्कृत सप्ताह का पुरस्कार वितरण समारोह

Sanskrit is the mother of culture and culture - Hastimal

संस्कृति एवं संस्कारों की जननी है संस्कृत- हस्तीमल

उदयपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य हस्तीमल जैन ने कहा कि संस्कृत देववाणी है एवं सभी भाषाओं के साथ-साथ हमारी संस्कृति एवम संस्कारों की भी जननी है। विश्व में संस्कृत के प्रति जिज्ञासा बढ़ रही है एवं यह संपूर्ण विश्व की धरोहर है।

वे शनिवार को आलोक विद्यालय पंचवटी में संस्कृत समूह गीत प्रतियोगिता एवं संस्कृत सप्ताह के पुरस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संस्कृत भारती के चित्तौड़ प्रांत के संगठन मंत्री देवेंद्र पंड्या, प्राचार्या पुष्पा टांक, राज कुमार जैन रहे। अध्यक्षता आलोक संस्थान के निदेशक डॉ प्रदीप कुमावत ने की।

परिणाम इस प्रकार रहा:-
श्लोक प्रतियोगिता: कनिष्ठ वर्ग में अन्वेषा नंदी डीपीएस प्रथम, हिमशिखा पालीवाल महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल व युवराज सिंह सेंट्रल एकेडमी सेक्टर 5 द्वितीय, विधि पुरोहित आलोक माध्यमिक विद्यालय पंचवटी व देवांशी प्रजापत रॉकवुडस स्कूल तृतीय रहे। वरिष्ठ वर्ग में मुक्ति जैन संस्कृत विद्यालय सवीना खेड़ा प्रथम, प्रज्ञा झा आलोक माध्यमिक विद्यालय पंचवटी व नौशीन खान नोबेल इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय, हर्षिता चौधरी सेंट्रल एकेडमी सरदारपुरा व दिव्यांशी आमेटा महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल तृतीय रहे।
श्लोक आधारित चित्रकला : कनिष्ठ वर्ग में दीया चौहान सेंट्रल एकेडमी सरदारपुरा प्रथम, सृष्टि चौधरी महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल व जैनिशा लालवानी रॉकवुडस स्कूल द्वितीय, अनुराग मीणा विद्या निकेतन स्कूल अशोक नगर व दिशा छीपा रॉकवुडस स्कूल तृतीय रहे। वरिष्ठ वर्ग में चर्चिका सोनी सेंट्रल एकेडमी सरदारपुरा प्रथम, प्रज्ञा जैन संस्कृत विद्यालय सवीना खेड़ा व अन्वेषा शर्मा सेंट्रल एकेडमी सरदारपुरा द्वितीय, काव्यांश बोहरा महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल व मानसी मनीष जैन रॉकवुडस स्कूल तृतीय रहे।
संस्कृत समूह गीत : कनिष्ठ वर्ग में आलोक माध्यमिक विद्यालय पंचवटी प्रथम, सेंट्रल एकेडमी सरदारपुरा द्वितीय, महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल व डीपीएस तृतीय रहे। वरिष्ठ वर्ग में संस्कृत विद्यालय सवीना खेड़ा प्रथम, सेंट्रल एकेडमी सरदारपुरा द्वितीय तथा नोबेल इंटरनेशनल स्कूल व दिल्ली पब्लिक स्कूल तृतीय रहे। संस्कृत गीत प्रतियोगिता के महाविद्यालय स्तर पर विद्या भवन बी. एड. महाविद्यालय प्रथम रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो