script

video : जयपुर, कोटा, जोधपुर के बाद अब उदयपुर मेें शुरू हुई ये सेवा.. इसके लिए करना होगा ये काम..

locationउदयपुरPublished: Feb 19, 2019 03:25:38 pm

Submitted by:

madhulika singh

बेंगलूरु बेस्ड रैपिडो बाइक्स ने शुरू लेकसिटी में संचालन

rapido bikes

video : जयपुर, कोटा, जोधपुर के बाद अब उदयपुर मेें शुरू हुई ये सेवा.. इसके लिए करना होगा ये काम..

राकेश शर्मा राजदीप/उदयपुर . बेंगलूरु बेस्ड रैपिडो बाइक्स ने सोमवार से लेकसिटी में अपना संचालन शुरू कर दिया। सिटी हेड मिलिन सक्सेना ने बताया कि 100 से ज्यादा बाइक्स के साथ इसका संचालन प्रारंभ किया गया है। राज्य में जयपुर, कोटा, जोधपुर के बाद अब शहर में इसकी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। सुरक्षा के लिहाज से संस्था कैप्टन बाइकर्स को लाइसेंस, आधार कार्ड, आरसी और पुलिस वेरिफिकेशन के बाद ही जॉब प्रदान करेगी। ऑनलाइन बुकिंग राइड के लिए ग्राहक को एप डाउनलोड करना होगा। जिस पर एक इमरजेंसी बटन होगा जिसे किसी भी घटना या दुर्घटना के बाद दबाने पर सीधा पुलिस कंट्रोल रूम 100 और 101 नंबर पर कनेक्ट हो जाएगा। दुर्घटना की स्थिति में ग्राहक का इंश्योरेंस भी रहेगा। उपभोक्ता को राइड के लिए पहले तीन किलोमीटर तक महज 15 रुपए और बाद में प्रति किलोमीटर ३ रुपए के हिसाब से भुगतान करना होगा। इस सेवा से उपभोक्ता छोटी सड़कों, तंग गलियों तथा ट्रैफिक जाम के कारण होने वाली परेशानियों से बच सकेगा। गौरतलब है कि इससे पूर्व इसकी सेवाएं बेंगलूरु के अलावा गुवाहाटी, भुवनेश्वर, भोपाल, इंदौर, हैदराबाद, मैसूर, गुडग़ांव, कोलकाता, अहमदाबाद, वड़ोदरा सहित 30 अन्य शहरों में संचालित है।

ट्रेंडिंग वीडियो