script

video : विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करने हेतु निर्वाचन विभाग द्वारा सघन प्रचार-प्रसार

locationउदयपुरPublished: Nov 16, 2018 04:58:27 pm

Submitted by:

madhulika singh

www.patrika.com/rajasthan-news

Rajasthan election- Election commission

Rajasthan election- Election commission

हेमंत आमेटा/ उदयपुर. लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वल्लभनगर निर्वाचन विभाग द्वारा सघन प्रचार-प्रसार कर आगामी 07 दिसम्बर को विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2018 के तहत वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ईवीएम वीवीपेट मशीन से प्रत्येक मतदाता को जागरूक किया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र में सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में रैली, निबंध, नुक्कड़ नाटक व विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता के जरिए मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। विधानसभा में प्रत्येक मतदाता से मतदान करवाने हेतु बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर संकल्प पत्र भरवाए जा रहे हैंं। निर्वाचन व्यय एवं संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी दल की नियुक्ति की गई है जो फील्ड में निरंतर सक्रिय है। विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता की कड़ाई से पालना करवाई जा रही हैै। इस दौरान किसी भी शिकायत पर तुरंत कार्यवाही करते हुए निष्पक्ष और निर्भीक निर्वाचन सुनिश्चित करवाने का प्रयास प्रशासन स्तर पर लगातार किया जा रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो