scriptकांग्रेस ने सबको किया राजी, टिकट से पहले बांटी ये जिम्मेदारियां | rajasthan local bodies election-nagar nigam udaipur-news election-udr | Patrika News

कांग्रेस ने सबको किया राजी, टिकट से पहले बांटी ये जिम्मेदारियां

locationउदयपुरPublished: Oct 23, 2019 12:27:35 am

Submitted by:

Mukesh Hingar

नगर निगम चुनाव 2019

कांग्रेस नेता बोले दो-तीन पार्षदों से नेता प्रतिपक्ष नहीं होता, पीसीसी वाले बोले प्रदेश कांग्रेस ने बनाया है, आप कौन?

कांग्रेस नेता बोले दो-तीन पार्षदों से नेता प्रतिपक्ष नहीं होता, पीसीसी वाले बोले प्रदेश कांग्रेस ने बनाया है, आप कौन?

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. (नगर निगम चुनाव 2019) महापौर के पद की लॉटरी निकलने के साथ ही कांग्रेस ने चुनाव संचालन समिति बना दी है। कांग्रेस ने सबको राजी रखने की कोशिश करते हुए जम्बो समिति बनाई है, इसमें सबको शामिल किया है। बड़ी बात यह है कि जिनको वार्ड का प्रभारी बनाया गया था उनमें से कई को संचालन समिति में लिया गया। नगर निगम के 70 वार्डों में शहर कांग्रेस की सीमा में आने वाले 50 वार्डों के लिए शहर कांग्रेस कमेटी ने संचालन समिति बनाई है। समिति में पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास , पूर्व सांसद रघुवीर मीणा के समर्थकों को पूरी जगह दी है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा ने समिति की शाम को घोषणा की।

ये शामिल समिति में
कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया कि चुनाव संचालन समिति में अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, पूर्व अध्यक्ष डॉ. मधुसूदन शर्मा व नीलिमा सुखाडिय़ा, पीसीसी सचिव पंकज शर्मा, पीसीसी सदस्य विरेन्द्र वैष्णव, सुरेश श्रीमाली, दिनेश श्रीमाली, उपाध्यक्ष शराफत खान, आबिद अबिद, रियाज हुसैन, डी. एस. चुण्डावत, चन्द्रसिंह कोठारी, गणेश डागलिया, शिवराज सिंह धायभाई,
निकाय प्रकोष्ठ अध्यक्ष के. के. शर्मा, पूर्व महामंत्री ओम शर्मा, महामंत्री डॉ. दीपांकर चक्रवर्ती, ए ब्लॉक अध्यक्ष फतहसिंह राठौड़, बी ब्लॉक अध्यक्ष पूरण मेनारिया को शामिल किया। इसी प्रकार निगम के नेता प्रतिपक्ष मोहसिन खान, महामंत्री सोमेश्वर मीणा, अजय सिंह, राजीव सुहालका, अयूब भाई, अली कौसर, दिनेश दवे, हरीश शर्मा, बतुल हबीब, अरुण टांक, नासिर खान, बाबूलाल घावरी, राजेश चुघ, शकील भाई, राधाकृष्ण मेहरा, डॉ. राव कल्याण सिंह, राकेश खोखर, भरत आमेटा, गोपाल नागर, रविन्द्रपाल सिंह कप्पू, बाबुलाल जैन, अमिता सिंघवी, नजमा मेवाफरोश, जोगेन्द्र सिंह शक्तावत, राहुल हेमनानी एवं सिद्धार्थ सोनी को भी जगह दी।
इनको दोनों स्थान पर जगह
समिति में जिन पदाधिकारियों को लिया है उसमें पूर्व में बना वार्ड प्रभारी भी शामिल किया गया। इसमें खान, हुसैन, चुंडावत, डागलिया, शर्मा, चक्रवती, मोहसिन, सोमेश्वर, अजय सिंह, सुहालका, दवे, हरिश शर्मा, टाक, नासिर घावरी, मेहरा, भरत आमेटा व नजमा के नाम शामिल है।

दो दिन में प्रत्याशियों की कुंडली बनानी
शहर कांग्रेस अध्यक्ष शर्मा की ओर से एक संदेश वार्ड प्रभारियों को भेजा गया। उसमें कहा गया कि वे अपने वार्डों में पार्षद का चुनाव लडऩे वाले दावेदारों के नाम एवं उनके बारे में जानकारी 23 अक्टूबर तक तक शहर कांग्रेस को भिजवा दें। इस संदेश के बाद कुछ प्रभारियों का कहना है कि प्रभारियों की पार्टी के साथ बैठक नहीं हुई है, न वार्ड में हुई है, ऐसे में दो दिन में कैसे नाम दिए जा सकते है। कुछ प्रभारियों ने अवगत कराया कि योजनाबद्ध तरीके से इस कार्य को अंजाम दिया जाए तो बेहतर परिणाम आएंगे।

कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग का सम्मेलन
इधर, देहात जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग का कार्यकर्ता सम्मेलन सोमवार को अशोक नगर स्थित विज्ञान समिति सभागार में हुआ। विभाग के जिलाध्यक्ष गणेश लाल मेघवाल ने बताया कि मुख्य अतिथि उदयपुर देहात कांग्रेस अध्यक्ष लाल सिंह झाला तो विशिष्ट अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव, डॉ. शंकर यादव व पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत थे। इस अवसरपर पी.सी.सी. सदस्य राजकुमार श्रीमाली, निगम नेता प्रतिपक्ष मोहसिन खान, कांग्रेस नेता शंकर चन्देल, उदयपुर एस.टी. विभाग के अध्यक्ष ओमप्रकाश गमेती आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो