scriptLive Updates : Video ; उदयपुर ज‍िले में हुआ 73.15 प्रतिशत मतदान, यहां सबसे अध‍िक और यहां कम वोटिंग… | Rajasthan Election 2018 Voting in Udaipur Live Updates | Patrika News

Live Updates : Video ; उदयपुर ज‍िले में हुआ 73.15 प्रतिशत मतदान, यहां सबसे अध‍िक और यहां कम वोटिंग…

locationउदयपुरPublished: Dec 08, 2018 02:16:26 pm

Rajasthan Election 2018 in Udaipur Live Updates

उदयपुर. Rajasthan Election 2018 Voting in Udaipur live updates : लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव अर्थात मतदान दिवस का यह पर्व करीब थम चुका है। हालांकि कई मतदान केन्द्रों पर 5 बजे बाद भी लोग वोट डालने के लिए कतार में दिखाई दिए। उदयपुर में शाम 5 बजे तक 73 15 प्रतिशत मतदान हुआ है। सुबह 8 बजे से पूर्व ही लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। गांवों में भी मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिला।शाम 5 बजे तक के मिले आंकड़ों के अनुसार गोगुंदा में 73.40 प्रतिशत, झाड़़ा़ेेल में 79.74 प्रतिशत, खेरवाड़़ा़ में 70.53 प्रतिशत, उदयपुर ग्रामीण में 72.50 प्रतिशत, उदयपुर शहर में 66.32 प्रतिशत, मावली में 78.16 प्रतिशत, वल्‍लभनगर में 75.55 प्रतिशत और सलूंबर में 69.08 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जानकारी के अनुसार चुनाव में किसी तरह की हिंसा, माहौल खराब होने आदि की सूचना नहीं मिली, इससे शांतिपूर्ण मतदान होना माना जा रहा है। हालांकि कई केन्द्रों पर अभी भी वोटिंग जारी है, इससे वोटिंग प्रतिशत बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। समय पर ईवीएम शुरू नहीं होने के चलते सुबह 8 बजे मतदान शुरू नहीं हो सका था। साथ ही कई जगहों पर ईवीएम खराब होने की भी परेशानी आई।
READ MORE : Rajasthan Election 2018 : उदयपुर जिले में मतदान के दौरान की देखिए ये बेहतरीन तस्वीरें-

जिले में इतने मतदाता, इतने प्रत्याशी
विधानसभा चुनाव में उदयपुर जिले के मतदाताओं की बात करेंं तो कुल मतदाता 19 लाख 99 हजार से अधिक है। विधानसभा वार मतदाओं की संख्या गोगुन्दा में 245758, झाड़ोल में 244863, खेरवाड़ा में 268964, उदयपुर ग्रामीण में 257115, उदयपुर शहर 237196, मावली में 234484, वल्लभनगर में 246529 तथा सलुम्बर विधानसभा में 264105 कुल मतदाता है जो कि जिले की आठ विधानसभाओं के 62 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो