scriptWatch : राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरसाती पानी निकासी पुलिया को खुलवाया पत्रिका की खबर का हुआ असर | Rainwater Drainage Bridge Opens in Bhaetwar, udaipur | Patrika News

Watch : राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरसाती पानी निकासी पुलिया को खुलवाया पत्रिका की खबर का हुआ असर

locationउदयपुरPublished: Jun 27, 2019 06:30:14 pm

Submitted by:

madhulika singh

जेसीबी से मिट्टी का भराव हटवाकर खुलवाया पानी निकासी का मार्ग

sheopur

अब कूनो राष्ट्रीय उद्यान को मिलेगी नेशनल हाइवे की राह

हेमन्त गगन आमेटा/भटेवर. राष्ट्रीय राजमार्ग पर भटेवर में खोखरवास रोड़ क्रोस के पास खेतोंं मेंं से बरसाती पानी निकासी के बंद पड़े पुलिया की आखिरकार सुध लेने के लिए सिक्सलेन निर्माण करवा रही कम्पनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान किसानों के खेतों में भरे बरसाती पानी की गंभीर समस्या को देखते हुए कर्मचारियोंं ने तुरंत जेसीबी मंगवाकर बंद पड़े पुलिया में मिट्टी का भराव हटवाते हुए बरसाती पानी निकासी के मार्ग को खुलवाया। जिससे किसानों के खेतों में भरा बरसाती पानी पुलिया में होकर के आगे निकल गया। खेतोेे में धीरे धीरे पानी खाली होने पर किसानों ने राहत की सांस ली। ज्ञात रहे कि राष्ट्रीय राजमार्ग 76 पर प्रस्तावित सिक्सलेन निर्माण कार्य के दौरान खोखरवास रोड क्राॅॅस के समीप सिक्सलेन का निर्माण कर रही कम्पनी रवि‍ इंफ्राबिल्ड के कर्मियों द्वारा बनाए गए पुलिया में बरसाती पानी का मार्ग बंद करने के कारण करीबन 20 बीघा क्षेेत्र में दो फीट तक बरसाती पानी भर गया था। जिसके चलते पीडि़त किसानों को समस्या होकर खरीफ की फसल बुवाई का कार्य प्रभावित हो रहा था। इसको लेकर के किसानों ने भारी रोष प्रकट करते हुए बंद पुलिया में पानी निकासी की मांग की थी। किसानों की समस्या को देखते हुए राजस्थान पत्रिका ने 24 जून को ‘निर्माण से रुका पानी लिख रहा है बर्बादी की कहानी’’ शीर्षक से खबर प्रकाशित कर कम्पनियोंं के अधिकारियोंं का ध्यान आकर्षित किया था। राजस्थान पत्रिका में खबर के बाद कम्पनियोंं के कर्मचारियों ने मामले में संज्ञान लेते हुए बंद पड़े पुलिया में पानी निकासी के मार्ग को खुलवाया जिससे किसानों ने राहत की सांस ली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो