script

निर्वाचन विभाग ने किया निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन, बड़े अधिकारियों के तबादलों के आसार

locationउदयपुरPublished: Feb 23, 2019 03:23:48 pm

Submitted by:

madhulika singh

मतदान केंद्रों पर 2 व 3 मार्च को लगेंगे विशेष शिविर

lok sabha elections

mandsaur news

हेमन्त गगन आमेटा/उदयपुर. वल्लभनगर निर्वाचन विभाग द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची 2019 का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन शुक्रवार शाम को किया गया। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (SDM) अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि विधानसभा के वल्लभनगर, भींडर,कानोड़ तहसील एवम कुराबड़ उपतहसील क्षेत्र के 283 मतदान केंद्रों पर संसोधित मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया जो आम मतदाताओ ,नागरिको के अवलोकन के लिए उपलब्ध रहेगी। गौरतलब है कि सूची के पुनरीक्षण के कारण अधिकारियों के तबादलों पर भी रोक लगी हुई थी जो कि शुक्रवार को मतदाता सूचियों का फाइनल प्रकाशन के बाद अब संभाग के कई बड़े अधिकारी अफसरों के तबादले होने के आसार हैं।चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए 25 फरवरी तक तैनात अधिकारियों की सूची मांगी है इस कारण सरकार को तबादलों के लिए दो दिन 23 और 24 फरवरी ही मिलेंगे।इस दौरान कई आरएएस अफसरों के तबादले की संभावना ज्यादा है।पुनरीक्षण कार्य में लगे प्रदेश के 52 हजार अफसर कर्मचारियों के तबादलों पर रोक थी जिसमें 33 कलेक्टर 200 एडीएम एवं एसडीएम तहसीलदार और 51976 बीएलओ है।प्रदेश में नई सरकार बनते ही कलेक्टर एसपी व वरिष्ठ अफसरों के तबादले हुए थे लेकिन अब तक आरएएस के तबादले अधिक संख्या में नहीं हो सके हैं जिसके अब आसार बने हुए हैं।
READ MORE : video : एसओजी और उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पकड़ी हवाला की राशि, एक व्यक्ति से 31 लाख 45 हजार की नकदी जब्त

मतदाता सूची को लेकर जनप्रतिनिधियों की बैठक सम्पन: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों की बैठक उपखंड कार्यालय में सम्पन हुई।इस दौरान दिनांक 01-01-2019 के संदर्भित जिन व्यक्तियो की आयु 18 वर्ष हो चुकी है एवं उनका नाम जुड़वाना रह गया।उनके नाम जोड़ने की कार्यवाही की जाने को लेकर विचार विमर्श कर वचिंत मतदाताओ के नाम मतफता सूची में जोड़ने की अपील की गई।वल्लभनगर उपखंड अधिकारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि इस हेतु विधानसभा के दिनांक 2 व 3 मार्च को विधानसभा के प्रत्येक मतदान केंद्र पर विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमे बुथलेवल अधिकारी प्रातः 9 से साय 6 बजे मौजूद रहकर वंचित मतदाताओ से दावे प्राप्त करेंगे।शर्मा ने बताया कि प्रकाशित निर्वाचक नामावली वोटर लिस्ट को बुथलेवल अधिकारी द्वारा मतदान केंद्र पर रखने हेतु पाबंद करने के निर्देश दिए है।इस दौरान राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि ब्लॉक कोंग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील कूकड़ा, बहुजन समाजवादी पार्टी के सुरेश मेघवाल, भाजपा के गोविंद शर्मा एवम वल्लभनगर तहसीलदार किसना राम चौधरी,कैलाश मेघवाल मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो