scriptवेटेरनरी कॉलेज के प्रो. धूडिया को इण्डियन सोसाइटी फॉर एडवांसमेन्ट ऑफ कैनाइन प्रेक्टिस का फैलो सम्मान | Prof. Dhudia Gets Fellow honor, Veterinary College Navaniya | Patrika News

वेटेरनरी कॉलेज के प्रो. धूडिया को इण्डियन सोसाइटी फॉर एडवांसमेन्ट ऑफ कैनाइन प्रेक्टिस का फैलो सम्मान

locationउदयपुरPublished: Mar 01, 2019 03:22:19 pm

Submitted by:

madhulika singh

खालसा वेटरनरी कॉलेज अमृतसर में राष्ट्रीय संगोष्ठी समारोह में दिया फेलो सम्मान

 प्रो. आर. के. धूडि़या

शादी को 1 महीना ही बीता था कि छूट गया पति-पत्‍नी का साथ, दर्दनाक हादसे में पति घायल तो पत्‍नी की थमी सांसें..

हेमन्त गगन आमेटा/ उदयपुर. इण्डियन सोसाइटी फॉर एडवांसमेन्ट ऑफ कैनाइन प्रेक्टिस द्वारा वेटरनरी कॉलेज, नवानियांँ उदयपुर के अधिष्ठाता व पशुपोषण विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष प्रो. आर. के. धूडि़या को ‘‘फैलो’’ अवार्ड प्रदान किया गया है। खालसा वेटरनरी कॉलेज, अमृतसर में ‘‘इण्डियन सोसाइटी फॉर एडवांसमेन्ट ऑफ कैनाइन प्रेक्टिस’’ की श्वानों के कल्याण हेतु ‘नए क्षितिज की खोज’ विषय पर 26 से 28 फरवरी तक आयोजित 3 दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के दौरान यह फैलो सम्मान प्रो. धूडि़या को प्रदान किया गया। खालसा कॉलेज चैरिटैबल सोसायटी के सचिव सरदार राजिन्द्र मोहन सिंह छीना, तमिलनाडु पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, चैन्नई के कुलपति प्रो. सी. बालाचन्द्रन, छतीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन. पी. दक्षिणकर, नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर के कुलपति पी. डी. जुयाल एवं सोसायटी के महासचिव प्रो. ए. के. श्रीवास्तव द्वारा यह फैलो सम्मान प्रो. धूडि़या को पशुचिकित्सा एवं पशुपोषण विज्ञान में उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया गया। कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो धूड़िया को फेलो सम्मान से नवाजे जाने पर कॉलेज के विद्यार्थी व संकाय सदस्यो ने हर्ष जताते हुए प्रोफेसर को बधाइयां दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो