scriptछठे दिन भी जारी रही पंचायत सहायकों की हड़ताल, अनूठे ढंग से किया मुख्यमंत्री का ध्यानाकर्षण | Panchayat Sahayak Strike At Udaipur | Patrika News

छठे दिन भी जारी रही पंचायत सहायकों की हड़ताल, अनूठे ढंग से किया मुख्यमंत्री का ध्यानाकर्षण

locationउदयपुरPublished: Oct 04, 2018 03:52:02 pm

Submitted by:

surendra rao

www.patrika.com/rajasthan-news

Two-day strike in CCB from 25 june in bhilwara

Two-day strike in CCB from 25 june in bhilwara

मावली (निप्र). पंचायत सहायक संघ ब्लॉक मावली के पंचायत सहायकों की हड़ताल बुधवार को छठे दिन भी जारी रही। ब्लॉक अध्यक्ष दिनेशसिंह राव ने बताया कि पंचायत सहायकों ने मुख्यमंत्री का ध्यानाकर्षण अनूठे ढंग से किया। इंटक के प्रदेशाध्यक्ष जगदीशराज श्रीमाली ने भी पंचायत सहायकों के आंदोलन को समर्थन प्रदान किया। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मेघवाल, किशन पुरोहित, सोहन सुथार, बंशीलाल जाट, आशीष सरगरा, श्यामलाल सेन, भंवरलाल डांगी, दीपक भावत, अंकिता यादव, हीरालाल गमेती, ललिता कुंवर, यशोदा जाट, राधा डांगी, नागराज, पृथ्वीराज मेघवाल, गणेश पुरी, सुनील कुमावत सहित दर्जनों पंचायत सहायक मौजूद थे।

पटवारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक सामूहिक अवकाश पर

झाड़ोल. समस्त राजस्व कार्मिक भू अभिलेख निरीक्षक व पटवारी सामूहिक अवकाश पर चले गए। इस दौरान सीएम के नाम उपखण्ड अधिकारी जितेन्द्र पाण्डेय को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन दिया। ज्ञापन में पटवार संघ के तहसील अध्यक्ष चन्द्रशेखर, मुकेश मीणा, नन्दलाल सुथार, रोशनलाल जैन, विजय दोशी, कातीलाल मेघवाल, विमला मीणा सहित कई पटवारी व भूअभिलेख मौजूद थे ।
वल्लभनगर . पटवार संघ के सदस्यों ने बुधवार को उपखण्ड अधिकारी को सामूहिक अवकाश के लिए प्राथना पत्र पेश किया। इस दौरान सुंदर लाल विश्नोई, भैरूलाल कुमार, जितेंद्र शर्मा, जितेंद्र पारीक, दिलीप आदि मौजूद थे।
कार्मिक सामूहिक अवकाश पर
धरियावद. राजस्थान विद्युत संयुक्त कर्मचारी एकता मंच के तत्वाधान में विद्युतनिगम विभाग के अभियंता एवं कर्मिक बुधवार को अपनी मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर रहे। जिला प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि पांचों निगम के कर्मिक अपनी मांगों को लेकर लम्बे समय से आंदोलनरत हैं। बावजूद इसके सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही हैं।
इसके विरोधस्वरूप आगामी रणनीति के तहत वे सभी गुरुवार को प्रदेश स्तरीय अनिश्चितकालीन महापड़ाव एवं धरना-प्रदर्शन में भाग लेने के लिए अध्यक्ष ब्रजराज एवं उपाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में जयपुर के लिए रवाना हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो