scriptस्वतंत्रता सेनानी पालीवाल की राजकीय सम्मान से अन्त्येष्टि | Paliwal's Funeral with state honor | Patrika News

स्वतंत्रता सेनानी पालीवाल की राजकीय सम्मान से अन्त्येष्टि

locationउदयपुरPublished: Sep 09, 2019 02:22:59 am

Submitted by:

Manish Kumar Joshi

FREEDOM FIGHTER: राजपूतों के इतिहास, महाराणा प्रताप पर लिखी थी 25 किताबें

paliwal-s-funeral-with-state-honor

स्वतंत्रता सेनानी पालीवाल की राजकीय सम्मान से अन्त्येष्टि

उदयपुर. स्वतंत्रता सेनानी डॉ. देवीलाल पालीवाल को रविवार को हिरण मगरी सेक्टर 13 स्थित मोक्षधाम में राजकीय सम्मान के बीच अंतिम विदाई दी गई। वे 92वें वर्ष के थे।

पालीवाल ने वर्ष 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान घंटाघर पर प्रदर्शन करते हुए लाठीचार्ज का सामना किया। ख्यात पुस्तक महाराणा प्रताप महान के लेखक डॉ देवीलाल पालीवाल ने इस पुस्तक में बताया कि महाराणा प्रताप शौर्य त्याग और बलिदान की ही प्रतिमूर्ति नहीं थे बल्कि वे कुशल प्रशासक और प्रजापालक भी थे। उन्होंने कर्नल जेम्स टॉड की ‘एनल्स एंड एंटीक्विटीज ऑफ राजस्थान’ एवं ‘पश्चिमी राजस्थान की यात्रा’ किताबों का हिंदी में अनुवाद किया था। पालीवाल ने राजपूतों के इतिहास, महाराणा प्रताप आदि से संबंधित 25 किताबें लिखी।
डॉक्टर देवीलाल पालीवाल के अंतिम संस्कार में जिला कलक्टर आनंदी, एसपी कैलाशचंद्र विश्नोई, एडीएम सिटी, शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, मेयर चंद्रसिंह कोठारी, सवीना थानाधिकारी एवं उदयपुर शहर के गणमान्य नागरिकों ने उन्हें सेक्टर 13 के मोक्ष धाम में अंतिम विदाई दी। ज्येष्ठ पुत्र रिटायर्ड कर्नल डॉक्टर प्रकाश चंद्र पालीवाल ने उन्हें मुखाग्नि दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो