script

निर्जला एकादशी पर निकली राम रेवाड़ी , आधी रात को गूंजे ” हाथी घोड़ा पाल की.. जय कन्हैया लाल के जयकारे “

locationउदयपुरPublished: Jun 14, 2019 03:14:10 pm

Submitted by:

madhulika singh

अलसुबह से ही मन्दिर में महिलाएं ठाकुर जी के दर्शनों के लिए पहुंची और उनके समक्ष फल धराए

shri krishna

नशीली गोलियों के कारोबार में लिप्‍त इस आरोपी को बेटी की सगाई के लिए नहीं मिली जमानत, धरे रह गए अरमान..

मेनार. कस्बे में निर्जला एकादशी बड़े धूमधाम से श्रद्धा भाव से मनाई गई । अलसुबह से ही मन्दिर में महिलाएं ठाकुर जी के दर्शनों के लिए पहुंची और उनके समक्ष फल धराए । ठाकुर जी मंदिर परिसर में महिलाओं ने एकादशी व्रत कथा का श्रवण किया व महिलाओं ने निर्जल व्रत निराहार रहकर व्रत किया । मुख्य ओंकारेश्वर चाैैक से राम रेवाड़ी रवाना हुई जिसका जगह जगह भव्य स्वागत हुआ। हर वर्ष की भांति इस वर्ष ओंकारेश्वर चौराहा से ठाकुर जी की राम रेवाड़ी निकली ठाकुरजी नगर भ्रमण करने निकले जो राम रेवाड़ी ओंकारेश्वर चबूतरे से रवाना हुई जो पिपली चौक , जमरा घाटी , थम्ब चौक, पिपलिया चोराया , आमलिया चौक , नीम का चाैैराहा होली चौक होते हुए मंदिर प्रांगण पहुंंची । रास्ते मेंं जगह-जगह प्रसाद वितरण किया गया । भक्त भजन गाते हुए चल रहे थे । वहींं भक्त पालकी को उठाने लेकर उत्सुक दिखे । ढोलक मादल के साथ रेवाड़ी मुख्य चौराहों से होते हुए मुख्य मंदिर पहुंंची । भक्तोंं की मंडली ढोलक वाद्य यंत्र से भजन कीर्तन करते हुए आगे चल रही थीी ।

ट्रेंडिंग वीडियो