scriptगर्भवती महिला को लेकर भटकते रहे परिजन, पहाड़ी रास्ते में ढाई किमी पैदल चले, और फिर | new born dead in hospital in udaipur | Patrika News

गर्भवती महिला को लेकर भटकते रहे परिजन, पहाड़ी रास्ते में ढाई किमी पैदल चले, और फिर

locationउदयपुरPublished: May 22, 2019 02:45:14 pm

Submitted by:

madhulika singh

अस्पताल में नवजात की मौत

new born

new born baby thrown, newborn baby left, umaid hospital jodhpur, jodhpur news, jodhpur news in hindi

कोटड़ा . मांडवा थाना क्षेत्र के उपला बुझा निवासी सीमादेवी पत्नी गुलाब गमार को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे लेकर भटकते रहे। पहले ढाई किलोमीटर पहाड़ी रास्ते में पैदल चले। परिजनों का कहना है कि मुख्य सडक़ पर आकर 108 नम्बर पर कॉल किया, लेकिन किसी ने कॉल नहीं उठाया। अंतत: परिजन महिला को लेकर झेड़ गांव स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, लेकिन वहां भी स्टाफ नहीं मिला। वे लौटकर मांडवा पीएचसी पहुंचे, जहां प्रसव हुआ, लेकिन नवजात नहीं बच पाया।

उपला बुझा निवासी गर्भवती सीमादेवी पत्नी गुलाब गमार को प्रसव पीड़ा हुई। परिजन अस्पताल ले जाने के लिए निकले। परिजन जब महिला को लेकर मांडवी के अस्पताल ले गए तो प्रसव करवाया गया। यहां चिकित्सक ने नवजात को मृत घोषित किया। आखिर परिजन महिला और बच्चे का शव लेकर घर चले गए। परिजनों का कहना है कि अगर 108 एम्बुलेंस समय पर मिल जाती तो बच्चे की जान बचाई जा सकती थी।
मैं किसी कार्य को लेकर बाहर मीटिंग में हूं। मामले की जानकारी नहीं है। – शंकरलाल चव्हाण, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, कोटड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो