script

video : नवरात्र स्‍थापना से पूर्व भव्य रोशनी से नहाया मेनार का अम्बे माता मन्दिर , पांडाल बनाने बंगाल से आए कारीगर

locationउदयपुरPublished: Oct 09, 2018 02:39:03 pm

Submitted by:

madhulika singh

www.patrika.com/rajasthan-news

menar

video : नवरात्र स्‍थापना से पूर्व भव्य रोशनी से नहाया मेनार का अम्बे माता मन्दिर , पांडाल बनाने बंगाल से आए कारीगर

उमेश मेनारिया/ मेनार. महापर्व नवरात्र की तैैयारियांं शुरू हो चुकी हैं । कल 10 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस पर्व को लेकर मेनार अम्बे माता मंदिर को भव्य रोशनी से सजाया गया है । अम्बा माता मंदिर के पास स्थित नोहरे मे भव्य पांडाल बनाया जा रहा है । पांडाल बनाने के लिए बंगाल से कारीगर आए हैंं । ब्रह्म सागर किनारे अम्बा माता नोहरे में भव्य पांडाल एवंं स्टेज तैयार किया जा रहा है । नवरात्र को लेकर मातेश्वरी शक्ति मंच के युवाओंं ने ब्रह्म सागर स्थित प्रसिद्ध शक्ति पीठ अम्बा माता मंदिर परिसर पर सफाई अभियान चलाया । नवरात्रि को लेकर शिखर मंदिर , यज्ञ शाला मंदिर परिसर सभा मंडप , गुम्बदों , बरामदे की सफाई की गई । पूरे मंदिर को पानी से धोया गया । वहींं शिखर ध्वज एवंं गुम्बद को स्नान कराया गया । मन्दिर परिसर को भव्य रोशनी से सजाया जा रहा है करीब 9 घण्टे तक युवाओंं ने मंदिर परिसर की सफाई की। मंदिर नए की भांति चमकने लगा । कुल देवी अम्बा माता मंदिर में नाैै दिन तक विशाल आयोजन होंगे । 12 अक्टूबर को जैसलमेर एंड पार्टी द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति, वहींं 16 अक्टूबर को आशा वैष्णव एंड पार्टी द्वारा लाइव गरबा डांस विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा ।

ट्रेंडिंग वीडियो