scriptनौनिहालों को बीमारी से बचाने के लिए चिकित्सा विभाग ने बच्चों के लगाए मिजल्स रूबेला के टीके | Mijuls Rubella vaccine for children | Patrika News
उदयपुर

नौनिहालों को बीमारी से बचाने के लिए चिकित्सा विभाग ने बच्चों के लगाए मिजल्स रूबेला के टीके

measles rubella vaccine टीकाकरण कार्यक्रम का आगाज

उदयपुरJul 22, 2019 / 11:24 pm

Sushil Kumar Singh

measles rubella vaccine

नौनिहालों को बीमारी से बचाने के लिए चिकित्सा विभाग ने बच्चों के लगाए मिजल्स रूबेला के टीके

उदयपुर/ मावली (निप्र). measles rubella vaccine मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान का सोमवार को शुभारंभ हुआ। अभियान के तहत मावली ब्लॉक में प्रथम दिन 82 फीसदी बच्चों को मिजल्स रूबेला का टीका लगाया गया। ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी ( Bcmo ) डॉ.मनोहरसिंह यादव ने बताया कि मावली ब्लॉक में टीकाकरण अभियान के लिए 14 सेक्टर बनाए गए हैं। टीमों ने ब्लॉक के सरकारी ( school Government school ) एवं निजी विद्यालयों ( privete school news ) में पहुंचकर 8 माह से 15 वर्ष तक बच्चों के टीके लगाए। गठित विशेष टीमों ने ब्लॉक के 54 सरकारी एवं निजी विद्यालयों को कवर किया। मावली ब्लॉक में डबोक, खेमली, मावली, सनवाड़, चन्देसरा, फतहनगर, गादोली, घासा, गुडली, ईंटाली, पलाना कलां, साकरोदा, सालेरा कलां, थामला सेक्टर हेतु प्रथम दिन 6823 बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया। इसमें पहले दिन 5632 को टीका लगाया गया।
खेरोदा. इधर, खेरोदा राउमावि में स्कूली बच्चों को टीके लगाए गए। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेन्द्र लोहार व मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी भीण्डर महेन्द्र कुमार जैन , डॉ. पांचुराम सैनी प्रधानाचार्य, भूपेन्द्र कुमार आमेटा एवं अन्य की उपस्थिति में कार्यकम का आगाज हुआ।
बड़ावली. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ग्राम पंचायत मल्लाड़ा के प्राथमिक विद्यालय मीणवाडा, उच्च प्राथमिक विद्यालय ढ़ाणी, उच्च प्राथमिक विद्यालय सीपुर और प्राथमिक विद्यालय सीपुर भागल में सुबह ८ से एक बजे तक कुल 319 बालक-बालिकाओं का टीकाकरण हुआ।
गींगला. राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय करावली में प्रधानाचार्य डॉ. विजय चैधरी ने सान्निध्य में अभियान का शुभारम्भ ( opning news ) हुआ। पीएचसी करावली की एएनएम रंजीता पाटीदार, अनु सुईया ने बच्चों को टीके लगाए। राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय करावली में 45 बच्चों को टीके लगाए। एएनएम मुन्नीदेवी, प्रधानाध्यापक शंकर लाल चैबीसा, अर्जून लाल मीणा, महेश कुमार मीणा, लक्ष्मीलाल डांगी, भारती चैबीसा, एवं अन्य मौजूद थे।
अदवास. मेंवल क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावद की ओर से रूबेला-खसरा टीकाकरण अभियान का वगुरूवा गांव के राजकीय माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय व आंगनवाडी केन्द्र में आगाज हुआ। कुल 4 सौ में से 360 बच्चों को पहले दिन टीके लगे। संस्था प्रघान रामसुख, एलएचवी मुनेश्वरी पंडया, नीरू आमेटा एवं अन्य मौजूद थे।
सलूंबर. तहसील क्षेत्र की सभी स्कूलों में लक्ष्य के हिसाब से तय 81 हजार 825 बच्चों को टीका लगाना तय हुआ है। ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजानंद गुप्ता ने बताया कि इसके तहत 590 स्कूल व 390 आउटरीच कैंप के माध्यम से पहले दिन 46 स्कूलों में टीकाकरण हुआ। पहले दिन 5653 के लक्ष्य के जाब में 5067 को टीके लगे।
पाणुन्द. स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाणुन्द में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग से टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रधानाचार्य बसंतीलाल जोशी ने बताया कि कुल 172 विद्यार्थियों को टीके लगे। डीजे पब्लिक स्कूल, बालिका विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय मोकलातलब, पेमलाकुई स्कूलों में टीकाकरण हुआ। measles rubella vaccine कोटड़ा. कोटड़ा के कई विद्यालयो में सुबह से ही स्थानीय चिकित्सालय की स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से डॉ. विजया आप्टे माध्यमिक विद्या मंदिर कोटड़ा के विद्यार्थियों का टीकाकरण किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो