scriptसमाज मेंं व्‍याप्‍त कुरीतियाेें व फिजूल खर्ची को रोकने के ल‍िए इस समाज ने ल‍िया ये महत्‍वपूर्ण निर्णय, आप भी सराहेंगे इसे | Menaria Samaj Meeting Held in Rundera, Udaipur | Patrika News

समाज मेंं व्‍याप्‍त कुरीतियाेें व फिजूल खर्ची को रोकने के ल‍िए इस समाज ने ल‍िया ये महत्‍वपूर्ण निर्णय, आप भी सराहेंगे इसे

locationउदयपुरPublished: Mar 18, 2019 01:00:13 pm

Submitted by:

madhulika singh

रुंडेड़ा में पंचों की बैठक

menaria samaj

राजस्‍थान के इस आदिवासी इलाके की युवतियांं बिक रहीं हैं गुजरात में, खरीदने वाले उनको जबरन डालते हैं गंदे धंधे में..

उमेश मेनारिया/मेनार. वल्लभनगर तहसील के रुंडेड़ा गांंव में रविवार को ग्रामीणों की बैठक लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में हुई । बैठक में मेनारिया समाज के पंचों मोतबिरोंं द्वारा समाज हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में समाज कुरीतियों को मिटाने पर चर्चा हुई एवंं इस हेतु निर्णय लिए गए । नवनिर्मित समाज के नोहरे के विकास हेतु एवंं समाज के विकास व फिजूूल खर्चे कम करने व कुरीतियों को समाप्त करने हेतु समाज 500 परिवार के प्रतिनिधि शामिल हुए । बैठक में समाज द्वारा लिए गए निर्णय को गांव के ही मांगी लाल भट्ट द्वारा पड़कर सुनाया गया । बैठक में बारात स्वागत सैैकड़ोंं पाग की न्यूूनतम खर्च करने , विवाह चिरडी दस्तूूर व बारात विदाई पर बड़े पैमाने पर दी जाने वाली पाग लिफाफे बंद करने , रस विदाई एवम जन्मोत्सव पर किसी भी प्रकार की पेरावानी व उपहार नही बांटने पर सहमति बनी। मृत्यु भोज पर अंकुश लगाने शोक पगड़ी दस्तूर पर बर्तन नही बांटने पेरावानी सीमित परिवार तक ही लेने व देने का निर्णय हुआ । पूर्व उपप्रधान एवम समाज प्रतिनिधि मोहन मेनारिया ने बताया कि तलाई स्थित मेनारिया समाज की भूमि पर बनाए जा रहे नोहरा निर्माण हेतु वित्तिय व्यवस्था पर चर्चा की गई । प्रत्येक परिवार से नोहरे निर्माण हेतु 2 हजार रुपए की राशि के जनसहयोग पर सर्वसमिति से सहमति बनी ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो