scriptमहापौर ने ये बोलकर सबको हैरानी में डाल दिया, कहा शिकायत करोगे तो ही होगा काम | mayor surprised everyone by saying this, said, complain | Patrika News

महापौर ने ये बोलकर सबको हैरानी में डाल दिया, कहा शिकायत करोगे तो ही होगा काम

locationउदयपुरPublished: Jan 15, 2019 12:48:31 am

Submitted by:

Sushil Kumar Singh

याचकों का मंच पर हुआ सम्मान, लखारा चौक व्यापार संघ की पहल

udaipur

महापौर ने ये बोलकर सबको हैरानी में डाल दिया, कहा शिकायत करोगे तो ही होगा काम

उदयपुर. लखारा चौका व्यापार संघ ने शहर में पहली बार याचकता निवारण एवं स्वच्छ जागरूकता समारोह के तहत नाड़ाखाड़ा पार्किंग में आयोजित मंच पर याचकता छोड़ चुके और भीख नहीं मांगेंगे का संकल्प लेने वाले लोगों को सम्मानित किया। बतौर अतिथि महापौर चंद्रसिंह कोठारी, चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष पारस सिंघवी, जिला भाजपा मंत्री डॉ. जिनेंद्र शास्त्री, पार्षद सरोज अग्रवाल, भाजपा नेता अनिल अग्रवाल, संरक्षक बृजमोहन अग्रवाल ने याचकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर ने कहा कि व्यापार संघ की यह पहल अन्य संगठनों के लिए अनुकरणीय है। भिक्षावृत्ति बंद होनी चाहिए। ताकि शहर में आने वाले विदेशी पर्यटक देश में स्मार्ट सिटी लेकसिटी का नाम आगे तक पहुंचा सकें। नगर निगम में बीते 25 वर्षों की तुलना में स्टाफ कम हो गया है। ऐसे में जनता को जागरूक होकर निगम को शिकायत करनी होगी। तभी उनकी समस्या का समाधान हो सकेगा। कार्यक्रम को आलोक पगारिया, संघ संरक्षक बृजमोहन अग्रवाल, सुरेश लढ़ा ने संबोधित किया।
इस मौके पर 8 सौ से अधिक याचकों को सम्मानित किया गया। सचिव राजेश खत्री, मुकेश वाधवानी, राजेश शर्मा, भूपेन्द्र जैन, कमल मानूजा, श्याम मानूजा, हरीश सोनी, प्रदीप वाधवानी, भरत जैन एवं अन्य मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो