script

video : संक्रांंति पर पारंपरिक खेलोंं की यादें हुई ताजा , इस स्कूल में बच्चोंं संग सितोलिया खेले शिक्षक

locationउदयपुरPublished: Jan 15, 2019 06:39:26 pm

Submitted by:

madhulika singh

मकर संक्रांति पर्व बड़ी धूम धाम मनाया गया

sitolia

video : संक्रांंति पर पारंपरिक खेलोंं की यादें हुई ताजा , इस स्कूल में बच्चोंं संग सितोलिया खेले शिक्षक

उमेश मेनारिया/मेनार. मकर संक्रांति पर्व बड़ी धूम धाम मनाया गया । अल सुबह मंदिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ रही वही ब्रह्म सागर में स्नान करने ग्रामीण पहुंंचे । इधर दिन भर गली मोहल्लों में लुप्त हो चुके पारम्परिक खेलोंं की यादें ताजा हुई । सितोलिया , मारदढ़ी , गिल्ली डण्डा , छुपा छुपी खेलो की यादेंं ताजा हुई । स्कूलों में भी खेल को लेकर प्रतियोगिता हुई । मधुश्याम स्टेडियम पर एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन टाइगर क्लब के तत्वाधान में हुआ । स्थानीय टीमोंं में रोचक मुकाबले हुए । टाइगर क्लब के कालू लाल दावोत , अशोक मेनारिया , कैलाश माली , ने शानदार बल्लेबाजी की । वही इधर दिनभर मुख्य चौराहों पर पुण्य हेतु मवेशियों को चारा डाला गया । वहींं घर घर में चूरमा बना।
READ MORE : MKM Football Tournament : हनुुमानगढ़़ की टीम ने 6 गोल से महू को रौंदा: video

बच्चों संग शिक्षक शिक्षिकाओं ने खेला सितोलिया

वरिष्ठ अध्यापक दर्शन मेनारिया ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरपुरा खालसा में संक्राति का दिन पारंपरिक खेलों के नाम रहा। यहां शिक्षकों और बच्चों ने साथ मिलकर गिल्ली डंडा, सितोलिया , मारदड़ी खेल खेला ।

ट्रेंडिंग वीडियो