scriptनेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार उदयपुर पहुंचे कटारिया, सवर्ण आरक्षण और किसानों की कर्जमाफी पर कांग्रेस को घेरा | leader of opposition Gulab Chand Kataria takes on congress | Patrika News

नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार उदयपुर पहुंचे कटारिया, सवर्ण आरक्षण और किसानों की कर्जमाफी पर कांग्रेस को घेरा

locationउदयपुरPublished: Jan 19, 2019 11:53:11 am

Submitted by:

Nidhi Mishra

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

leader of opposition Gulab Chand Kataria takes on congress

leader of opposition Gulab Chand Kataria takes on congress

उदयपुर। विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता चुने जाने के बाद पहली बार उदयपुर आए गुलाबचंद कटारिया का एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कटारिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और साफ किया कि चुनाव से पहले जिस तरह से कांग्रेस ने किसानों के कर्जा माफी की बात कही थी लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी अभी तक सरकार के पास किसी तरह की कोई योजना नहीं है। अब कांग्रेस सरकार प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर राशि आवंटन करने की बात कह रही है अगर ऐसा ही था तो कांग्रेस को चुनाव से पहले प्रधानमंत्री से बात कर लेनी चाहिए थी ताकि उन्हें पता चल जाता कि चुनाव के बाद उन्हें कितना बजट मिलने वाला है। इसके अलावा कटारिया ने केंद्र सरकार की ओर से सवर्ण समाज को दिए गए 10% आरक्षण को लेकर साफ किया कि केंद्र ने इस आरक्षण को लागू कर दिया है लेकिन अभी तक राजस्थान सरकार में इसकी कोई योजना नहीं है सोमवार को विधानसभा सत्र में इस मांग को पुरजोर तरीके से उठाएंगे और सरकार को 10% आरक्षण लागू करने के लिए मजबूर करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो