scriptउदयपुर के इस गांव में बनेगा नया अस्पताल, भवन निर्माण के लिए 5 बीघा भूमि आवंटन का लिया प्रस्ताव | Land Acquisition proposal for Daroli Hospital, Udaipur | Patrika News

उदयपुर के इस गांव में बनेगा नया अस्पताल, भवन निर्माण के लिए 5 बीघा भूमि आवंटन का लिया प्रस्ताव

locationउदयपुरPublished: May 15, 2019 07:10:50 pm

Submitted by:

madhulika singh

वल्लभनगर तहसीलदार ने अस्पताल के लिए 5 बीघा भूमि आवंटन की भेजी रिपोर्ट

vallabhnagar

प्रसव पीड़ा होने पर 108 एम्‍बुलेंस को बुलाया लेक‍िन बीच रास्‍ते में हुआ कुछ ऐसा..

हेमन्त गगन आमेटा/भटेवर. वल्लभनगर उपखण्ड क्षेेत्र के दरोली गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए नए सिरे से भवन निर्माण को लेकर 5 बीघा भूमि आवंटन करने को लेकर तहसीलदार वल्लभनगर संदीप अरोडा द्वारा प्रस्ताव बनाकर आगे प्रेषित किया । दरोली गांंव में संचालित स्वास्थ्य केन्द्र पूर्व में उपस्वास्थ्य केन्द्र था जिसको क्रमोनत करके प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मेंं बदल दिया गया। इस अस्पताल के लिए पूर्व में डेढ़़ बीघा भूमि आवंटित की गई थी लेकिन अब प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्‍नत हो जाने के कारण अस्पताल के नए भवन निर्माण के लिए अधिक भूमि की आवश्यकता होने की वजह से तहसीलदार अरोडा द्वारा 5 बीघा भूमि का प्रस्ताव बनाकर आगे भेजा गया। दरोली में अभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गांंव में स्थित पुराने पंचायत भवन कार्यालय में संचालित हो रहा है। इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण को लेकर आराजी न. 393 किस्म चारागाह मे से 5 बीघा भूमि अस्पताल के नाम करने हेतुु नया प्रस्ताव तैयार किया गया। जिसमें आराजी न. 393 मे से 1.08 बीघा भूमि आवंटन का प्रस्ताव विड्रो किए जाने की मांग की गई। इसी क्रम में आराजी न. 393 में से राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय दरोली के खेल मैदान के ल‍िए आवंटन आरजी 393/2 रकबा 9 बीघा मे से 2 बीघा भूमि कम करने एवं 393/3 रकबा 14 बीघा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दरोली खेल मैदान मे से 2 बीघा भूमि कम कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दरोली केे लिए 5 बीघा भूमि आवंटन करने का प्रस्ताव लिया गया। इसके अलावा अतिरिक्त 1 बीघा चारागाह भूमि का क्षतिपूर्ति प्रस्ताव अलग रूप से लिया गया वहींं आराजी 392 मेंं से 1 बीघा भूमि जो की वर्ष 2016 में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दरोली के नाम आवंटन हुई उक्त 1 बीघा भूमि का आवंटन निरस्त कर क्षत‍िपूर्ति हेतुु चारागाह भूमि मेंं दर्ज करने को लेकर प्रस्तावित किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो