script

हाइवे निर्माण में सामने आया घोर लापरवाही का मामला, अनियमितता की ग्रामीणों ने तहसीलदार को की शिकायत

locationउदयपुरPublished: Jun 01, 2019 08:38:58 pm

Submitted by:

madhulika singh

तालाब में पानी आवक के प्राकृतिक नाले दफन करने का मामला

Underpass or footbridge built on the Bhairav ​​Baba mode in Rewa-Sidhi Highway

Underpass or footbridge built on the Bhairav ​​Baba mode in Rewa-Sidhi Highway

उमेश मेनारिया/ मेनार. हाइवे निर्माण ठेकेदार की लापरवाही के कारण इस साल जलाशयों के खाली रहने के डर से तहसीलदार को श‍िकायत करने का मामला सामने आया हैैै। हाइवे निर्माण में घोर लापरवाही के खिलाफ ग्राम पंचायत के उपसरपंच शंकर लाल मेनारिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने वल्लभनगर तहसीलदार संदीप अरोड़ा को लिखित में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है । शिकायत में बताया कि नवानिया मार्ग से मेनार डाक बंगला तक हाइवे निर्माण ठेकेदार द्वारा घोर लापरवाही करते हुए दोनोंं तरफ 5 किलोमीटर लम्बे प्राकृृतिक नालों को पाट दिया है । वहींं जहांं बारिश के पानी आवक की पुलिया है वहां मिट्टी का ढेर लगा हुआ है । मेनार डाक बंगला से नवानिया चौराहा तक सड़क के दोनों तरफ 16 वर्ष पूर्व बने नाले 2 साल पहले सिक्स लाइन निर्माण विस्तार के कारण खत्म हो चुके हैंं । अब बारिश के पानी की आवक का कोई माध्यम नहींं रहा है । सड़कोंं के पास बने पुलिया में मिट्टी धंंसी पड़ी है । दोनों तरफ करीब 10 फीट का नाला सिक्स लाइन के विस्तार में समा चुका है । मेनार के ब्रह्म सागर के ओवरफ्लो का पानी धन्ड तालाब में जाता है, ऐसे में ब्रह्म सागर सूखा रहता है और ये दोनोंं तालाब प्रभावित होंगे । ग्रामीणों ने जल्द कार्रवाई की मांग की । वही शिकायत में ग्राम पंचायत क्षेत्र में अतिक्रमण को हटाने लेकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की । इस दौरान उपसरपंच शंकर लाल मेनारिया , विजय लाल एकलिंगदासोत , नारायण लाल दियावत , अधिवक्ता दुर्गेश रागोत , जसवंत जैन , सुंदर लाल मेरावत सहित ग्रामीण मौजूद थे । गौरतलब है कि हाइवे निर्माण की लापरवाही के खिलाफ “मेनार के तालाबोंं पर लापरवाही का संकट” शीर्षक से पत्रिका ने खबर प्रकाशित कर मामले का ध्यान आकर्षित किया था ।

ट्रेंडिंग वीडियो