scriptगुलाबचंद कटारिया की दो टूक : हर जगह चेहरा दिखा रहे, टिकट जिसको मिलना होगा उसे ही मिलेगा | gulab chand kataria-rajasthan bjp-local bodies election-udaipur bjp | Patrika News

गुलाबचंद कटारिया की दो टूक : हर जगह चेहरा दिखा रहे, टिकट जिसको मिलना होगा उसे ही मिलेगा

locationउदयपुरPublished: Oct 14, 2019 10:22:48 am

Submitted by:

Mukesh Hingar

कटारिया (gulab chand kataria) के जन्मदिन पर कई आयोजन, बोले कटारिया कई चेहरें तो पहली बार देखे, सबको टिकट चाहिए

गुलाबचंद कटारिया की दो टूक : हर जगह चेहरा दिखा रहे, टिकट जिसको मिलना होगा उसे ही मिलेगा

गुलाबचंद कटारिया की दो टूक : हर जगह चेहरा दिखा रहे, टिकट जिसको मिलना होगा उसे ही मिलेगा

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया (gulab chand kataria) का 76वां जन्म दिवस रविवार को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया। इस दौरान शहर में कई आयोजन हुए। शाम को 100 फीट रोड स्थित ओपेरा गार्डन में हुए हीरक जयंती प्रसंग पर्व में भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, देहात जिलाध्यक्ष भंवरसिंह पंवार ने कटारिया का अभिनंदन किया। चितौडग़ढ़ सांसद सीपी जोशी ने कटारिया को कुशल संगठक बताया। कटारिया ने इस दौरान पार्टी के लिए जनसंघ के दौर के संघर्ष के संस्मरण सुनाए। उन्होंने कहा कि आज कई चेहरे पहली बार देखे तो कई बार-बार हर जगह दिख रहे हैं। वे बोले इससे काम नहीं चलेगा, निगम के चुनाव में, जिसको टिकट मिलना है, मिल जाएगा। टिकट किसी एक को मिलेगा उसके साथ सबको मिलकर काम करना है। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, विधायक प्रताप गमेती, अमृतलाल मीणा, धर्मनारायण जोशी, महापौर चंद्रसिंह कोठारी ने संबोधित किया। इससे पूर्व कटारिया सर्वप्रथम मछलामगरा स्थित शिव मंदिर पहुंचे, जहां पर रुद्राभिषेक कर पूजा-अर्चना की।
भाजयुमो ने किया 1001 यूनिट रक्तदान
भाजयुमो शहर जिलाध्यक्ष गजेन्द्र भण्डारी के नेतृत्व में अशोका ग्रीन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कटारिया की उपस्थिति में रक्तदान शिविर शुरू हुआ, जिसमें 1001 जनों ने रक्तदान किया। एमबी चिकित्सालय के रक्त बैंक में भाजयुमो देहात जिला व जैन एकता मंच की ओर से भी रक्तदान किया गया। मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि मोर्चा ने 180 यूनिट और मंच ने 41 यूनिट रक्तदान किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो