script

video : जंगल में युवती का पेड़ से लटका शव मिलने के मामले में 24 घंटे बाद हुआ पोस्टमार्टम, इस मांग पर अड़े पर‍िजन

locationउदयपुरPublished: May 22, 2019 02:22:02 pm

Submitted by:

madhulika singh

केजड़ के जोयरा फला में लटका मिला था युवती का शव, दो दिन की मोहलत देकर पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए परिजन

sarada

video : जंगल में युवती का पेड़ से लटका शव मिलने के मामले में 24 घंटे बाद हुआ पोस्टमार्टम, इस मांग पर अड़े पर‍िजन

गौतम पटेल/सराड़ा. थाना क्षेत्र के केजड़ गांव के समीप सोमवार शाम को एक युवती का शव पेड़ पर लटका मिला। आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को थाने का घेराव कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि परिजनों की बिना अनुमति से शव को पेड़ से उतारकर साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया। समझाइश के बाद परिजनों ने 2 दिन की मौहलत दी और पोस्टमार्टम को तैयार हुए। ऐसे में 24 घंटे बाद शव का पोस्टमार्टम हो पाया।
जानकारी के अनुसार बलुआ गांव के बटोड़ी फला के शिवलाल की पुत्री जीवनी का शव पेड़ पर लटका मिला था। थाना पुलिस ने शव को सराड़ा सीएससी पर रखवाया। मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीण थाने पहुंच गए। देखत ही देखते थाना परिसर ग्रामीण की भीड़ से भर गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सराड़ा थानाधिकारी रतनसिंह के समक्ष जोरदार आक्रोश जताया। शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। हत्या का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। गिरफ्तारी नहीं होने पर पोस्टमार्टम नहीं करवाने पर अड़े रहे। दिनभर वार्ता का दौर चला। दोपहर 3.30 बजे सराड़ा उपखंड अधिकारी शीलावती मीणा, तहसीलदार डायालाल डामोर, बीडीओ अनिल पहाडिय़ा, डीवाईएसपी हीरालाल मौजूद रहे। आखिर ग्रामीणों ने पुलिस को 2 दिन की मौहलत देते हुए परिजन पोस्टमार्टम को तैयार हुए। दो दिन में गिरफ्तारी नहीं होने पर पुन: प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। पुलिस प्रशासन ने खुलासे का भरोसा दिलाया। बलुआ सरपंच गंगाराम मीणा, पूर्व सरपंच लक्ष्मणलाल मीणा मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो