script

आधुनिक डिजाइनर परिधानों से रूबरू हुए उदयपुराइट्स

locationउदयपुरPublished: Jul 21, 2019 06:59:35 pm

Submitted by:

madhulika singh

Fashion show: टाउन हॉल स्थित सुखाडिय़ा रंगमंच सभागार में पीआईएफटी के वार्षिक समारोह एल्युमिनेटी-2019 का आगाज क्लासिक विंटेज परिधान पहने खूबसूरत मॉडल्स ने कैटवॉक कर किया।

Fashion show

आधुनिक डिजाइनर परिधानों से रूबरू हुए उदयपुराइट्स

राकेश शर्मा राजदीप/उदयपुर. ड्रेस डिजाइनिंग (Designer Clothes) और फैशन(Fashion) विधा में कॅरियर बनाने का सपना संजाने वाले सैकड़ों यंग स्टूडेंट्स सहित टेलेंटेड डिजाइनर्स को शनिवार को एक बड़ा मौका मिला। जिसमें उनके डिजाइन किए आकर्षक परिधानों (Clothes) को देश के नामचीन मॉडल्स ने पहनकर मंच पर कैटवॉक किया। गौरतलब है कि टाउन हॉल स्थित सुखाडिय़ा रंगमंच सभागार में पीआईएफटी के वार्षिक समारोह एल्युमिनेटी-2019 का आगाज क्लासिक विंटेज परिधान पहने खूबसूरत मॉडल्स ने कैटवॉक कर किया। उसके बाद अगले राउण्ड में पानी, अग्नि, वायु और व्योम पंचतत्व थीम पर शीतल अग्रवाल के दिशा-निर्देशन में स्टूडेंट्स की कल्पनाशीलता की बिखरी चमक ने सभी का मन मोह लिया। पाहेर वित्त सचिव आशीष अग्रवाल ने बताया कि ख्यात कोरियोग्राफर व डिजाइनर गगन कुमार के निर्देशन में पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की ओर से आयोजित इस फैशन शो के दौरान बेस्ट स्टूडेंट्स का अवार्ड कुसुम, दीपिका लोढ़ा-फैशन के लिए, किरण चंपावत- फाइन आर्ट, जयश्री रामावत और अर्पणा मेहता को इंटीरियर के लिए दिया गया।
ये सभी बने साक्षी
डायरेक्टर शीतल अग्रवाल ने बताया कि इस खास मौके पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी, ईएसआई अधिकारी बीसी मीणा, प्राचार्य बीएड कॉलेज डॉ. जीएनएम माथुर, फैशन डिजाइनर (Fashion Designer) अशफाक अहमद, प्रिंसिपल यशवंतकुमार जैन सहित कई अन्य मौजूद रहे।
इन सभी ने जमाया रंग
बेस्ट डिजाइनर फीमेल राउंड में प्रथम नेहा कुमारी, द्वितीय अर्शिया खान एवं तृतीय शालिनी शर्मा को पुरस्कृत किया। बेस्ट डिजाइनर मेल राउंड में दीपिका लोढ़ा प्रथम, विद्या डांगी द्वितीय एवं पायल डाबर तृतीय रही। इसी तरह, बेस्ट थीम अवार्ड में प्रथम-रूबेल पंवार, नौशीन शेख, कृतिका कपूर, कविता टांक, द्वितीय-मेघा सप्रा, कुसुम सुथार, शगुन माहेश्वरी, चेतना वैरागी, तृतीय-हर्षा लखारा, शिवांगी जोशी, हीना डांगी, किरण डांगी एवं देशन पितलिया और बेस्ट डिजाइनर किड्स राउंड में प्रथम-आर सुधा, द्वितीय-आयूषी शर्मा एवं तृतीय-कृति सिंघवी रही।
रैंप पर उतरे फैशन के सितारे
उदयपुर.रंग-बिरंगी रोशनी और चहुंदिस गुंजते सुरीले म्यूजिक के बीच काउ ब्वॉय, ड्रीम ऑफ गोल्ड, फ्यूजन फैशन ट्रेंड, स्टाइल और डिजाइनर अटायर्स के साथ रैम्प पर मॉडल्स के साथ फैशन डिजाइनर्स ने ड्रेसेज और ज्वैलरी के नए कॉन्सेप्ट को जब मंच पर साकार किया तो हर कोई अभिभूत हो गया। मौका था सात दिवसीय ‘सोलास्टा’ फैशन कार्निवल के आगाज का, जो आर्टिस्ट हाउस में शनिवार को आयोजित हुआ। मिराज लेबल्स की ओर से आयोजित इस फैशन शो में अलग-अलग इंस्टीट्यूट के डिजाइनर स्टूडेंट्स ने भी क्रिएटिव कलर्स को आउटफिट के जरिए थीम बेस कलेक्शन को रैम्प पर उतारा। संयोजक सिलास पॉल ने बताया कि इस मौके पर मिराज ग्रुप के वाइस चेयरमैन मंत्रराज पालीवाल सहित कार्यकारी निदेशक गोविन्द शारदा, लक्ष्मण दीवान, राजेश मेहता, मुकेश जोशी आदि मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो