script

रखरखाव के नाम पर आए दिन बिजली गुल, भीषण गर्मी में आमजन को परेशानी

locationउदयपुरPublished: Jun 03, 2019 07:35:10 pm

Submitted by:

madhulika singh

वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र में बिजली गुल की गम्भीर समस्या,ग्रामीन हो रहे परेशान

Power company warns

Power company warns

हेमन्त गगन आमेटा/वल्लभनगर. उपखण्ड मुख्यालय वल्लभनगर सहित आसपास के नवानिया, रुन्डेडा, किकावास, नेतावला सहित दर्जनों गावोंं में इन दिनों लगातार बिजली सप्लाई गुल होने से कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहींं वल्लभनगर उपखण्ड पर तो हालात सोच से परे है उपखण्ड मुख्यालय पर आए दिन बिजली कटौती से ईमित्र, मूलनिवास, तहसील स्तर, उपखण्ड कार्यालय पुलिस थाना व इलेक्ट्रॉनिक कार्य फोटोकॉपी सभी के लिए ग्रामीणों को निरंतर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत निगम द्वारा इस उमस भरी गर्मी में आए दिन रखरखाव के नाम दिन भर बिजली कटौती करते हैंं तथा कभी तो बिना सूचना के ही दिन में घण्टोंं बिजली गुल रहती है। तब ग्रामीण जैसे तैसे अपने काम निपटाते हैं ये सोच कर की निगम के कर्मचारी बिजली कटौती के दौरान रखरखाव व बिजली के तारोंं को व्यवस्थित कर रहे होंगे लेकिन बिजली कटौती के बाद भी इन दिनों कई जगह बिजली के तार जमीन पर झूल रहे हैंं तो कई जगह रोड के किनारों पर बिजली के तार पेड़ोंं की टहनियोंं में उलझेे हुए हैंं। जहांं से वाहनों का आना जाना भी रहता है जो खतरे से खाली नहींं है। इन दिनों चल रही हवाओंं से पेड़ोंं के तारों को छूने से आए दिन बिजली लाइन में फाल्ट हो जाते हैंं और बिजली गुल हो जाती है कभी पूरी रात बिजली नही आती तो कभी दिन भर बिजली गुल रहती है जिससे क्षेत्रवासियोंं को काफी हद तक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों में भी बिजली नही होने से कामकाज बिल्कुल ठप रहते हैंं वहींं ट्रेजरी कार्यालयों में भी काम ठप्प होने से बेसहारा लोगोंं को बेरंग लौटना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिनों बाद मानसून आने वाला है ओर बारिश का दौर शुरू हो जाएगा ऐसे में अगर विधुत विभाग की व्यवस्था के यही हाल रहे तो बारिश के समय मे गम्भीर समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो