scriptचक्रवात बिपरजॉय काे लेकर मौसम विभाग का अलर्ट, दो दिन बाद भारी बारिश संभव | Cyclone Biparjoy Will Effect Rajasthan Too, Udaipur Weather | Patrika News
उदयपुर

चक्रवात बिपरजॉय काे लेकर मौसम विभाग का अलर्ट, दो दिन बाद भारी बारिश संभव

Cyclone Biparjoy मौसम विभाग ने उदयपुर सहित जोधपुर संभाग के लिए जारी किया अलर्ट, 15 जून दोपहर बाद से आंधी-बारिश की गतिविधियां होंगी प्रारंभ

उदयपुरJun 13, 2023 / 11:41 pm

madhulika singh

Cyclone Biparjoy
Cyclone Biparjoy अरबसागर से उठे चक्रवात बिपरजॉय का असर गुजरात के बाद राजस्थान पर भी होगा। मौसम केंद्र जयपुर ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है। चक्रवात का असर 15 जून से राजस्थान में दिखाई देने लगेगा। वहीं उदयपुर में मंगलवार को सुबह से ही तेज हवाओं का दौर रहा। इसके असर से गर्मी का असर कुछ कम हुआ। तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 1 डिग्री लुढ़ककर 37 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं, न्यूनतम तापमान में भी गिरावट हुई। ये 28.1 से गिरकर 27.8 डिग्री दर्ज हुआ।
कल से दिखाई देगा चक्रवात का असर

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार चक्रवात के असर से आंधी-बारिश का दौर 15 जून दोपहर बाद ही जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में शुरु हो जाएगा। इसके असर से आंधी-बारिश की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। वहीं, 16 जून को इस तूफान के असर से जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में हवाओं की गति 45 से 55 किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो सकती है। 17 जून को भी इस सिस्टम का असर जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग व आसपास के कुछ भागों में भारी बारिश के रूप में जारी रहने की संभावना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो