scriptपिस्टल लेकर वारदात करने जाते हिस्ट्रीशीटर सहित तीन गिरफ्तार…डबोक में तोड़ी नाकाबंदी | crime in udaipur | Patrika News

पिस्टल लेकर वारदात करने जाते हिस्ट्रीशीटर सहित तीन गिरफ्तार…डबोक में तोड़ी नाकाबंदी

locationउदयपुरPublished: Nov 21, 2018 07:44:11 pm

Submitted by:

Krishna

www.patrika.com/rajasthan-news

news

पिस्टल लेकर वारदात करने जाते हिस्ट्रीशीटर सहित तीन गिरफ्तार…डबोक में तोड़ी नाकाबंदी

उदयपुर. पिस्टल लेकर वारदात करने जाते हिरणमगरी थाने के हिस्ट्रीशीटर सहित तीन जनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में चीरवा में युवक की हत्या की योजना बनाना स्वीकार किया।एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि स्पेशल टास्ट फोर्स प्रभारी गोवर्धनसिंह को सूचना मिली कि हिस्ट्रीशीटर नरेन्द्र पानेरी अपने साथियों के साथ कार से गंभीर अपराध के लिए प्रतापनगर से डबोक की तरफ जा रहा है। प्रतापनगर व डबोक थानाधिकारी को सूचना दी गई। पुलिस ने नाकाबंदी तथा स्पेशल टीम व प्रतापनगर थानाधिकारी हनंवतसिंह ने आरोपी की कार को पहचानने के बाद उसका पीछा किया। डबोक में नाकाबंदी को देख आरोपी नरेन्द्र बेरियर तोडकऱ डबोक थानाधिकारी रविन्द्र प्रतापसिंह एवं जाप्ते की तरफ तेज गति से वाहन चलाते हुए निकल गया। पुलिस ने पीछा कर कार डबोक एयरपोर्ट पर कार को रोका। कार में हिस्ट्रीशीटर हिरणमगरी सेक्टर-6 निवासी नरेन्द्र पुत्र मांगीलाल पानेरी, पानेरियों की मादड़ी निवासी धीरेन्द्र पुत्र जमनालाल मेनारिया व उमेश पुत्र जमनालाल मेनारिया को गिरफ्तार किया। तलाशी में नरेन्द्र व धीरेन्द्र के पास अलग-अलग दो लोडेड पिस्टल मिली। दोनों पिस्टल में तीन से चार राउंड भरे थे। कार के नम्बर भी जांच में फर्जी पाए गए, उसमें एक अलग से नम्बर प्लेट भी मिली। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पिस्टल व कार जब्त की। पुलिस ने बताया कि नरेन्द्र के विरुद्ध हत्या के दो, हत्या के प्रयास, डकैती की योजना, मारपीट, अपहरण एवं अवैध हथियार सहित 22 प्रकरण दर्ज है। आरोपी हिरणमगरी थाने के साथ-साथ गुजरात में भी वांछित है। पूछताछ में उसने मारपीट के मामले में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे आरोपी किरण मेनारिया से पिस्टल लेना स्वीकार किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो