script

video : सीआईआई ने उदयपुर में खोला चैप्टर, जोनल काउन्सिल की पहली मीटिंग होगी मार्च में

locationउदयपुरPublished: Feb 19, 2019 04:00:04 pm

Submitted by:

madhulika singh

– प्रदेश में जयपुर के बाद नॉर्थ जोन का है दूसरा चेप्टर

CII UDAIPUR CHAPTER

video : सीआईआई ने उदयपुर में खोला चैप्टर

राकेश शर्मा राजदीप/ उदयपुर . प्रदेश के व्यापारिक हितों और कारोबारियों के सामने आने वाली विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए सीआईआई ने शहर में सोमवार को देश के 16वां और राज्य के दूसरे चैप्टर का आगाज होटल लेकेण्ड में किया। ऐसे में उदयपुर चैप्टर का पहला अध्यक्ष अभिषेक सिंघवी को बनाया गया। पहले ही दिन 20 व्यापारी सदस्य बने। इस संख्या में साल भर में बढ़ोत्तरी की संभावना है। गौरतलब है कि इस चैप्टर के माध्यम से बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़, राजसमंद, डंूगरपुर और प्रतापगढ़ जिलों के व्यापारी अपनी समस्याओं के निराकरण के साथ उद्योग की नई संभावनाएं भी तलाशेंगे। इस मौके पर चेयरमैन अनिल साबू ने सीआईआई के उद्देश्य बताते हुए सामाजिक आर्थिक तथा अन्य क्षेत्रों में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय स्तर का 123 साल पुराना ऐसा व्यापारिक संगठन है। इसमें होलिस्टिक ग्रोथ और स्किल डवलपमेंट की सोच के साथ सोसायटी के हितार्थ कार्य किया जाता है। इस ऑर्गेनाइजेशन में अभी नौ हजार सदस्य हैं। इधर, नॉर्थ रीजन चेयरमैन समीर गुप्ता ने कहा कि उदयपुर चैप्टर का फोकस हैंडीक्राफ्ट सहित माइनिंग और पर्यटन विकास पर रहेगा। इसके अलावा, शिक्षा, चिकित्सा और पानी के संग्रहण जैसे मुद्दों पर नई पीढ़ी को जोडऩे का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो देश के लिए अच्छा वही इण्डस्ट्री के लिए भी अच्छा है। चैप्टर गठन के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान पदाधिकारियों ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जीएसटी की वजह से खासकर उन छोटे व्यापारियों का काम आसान हो गया, जो पहले अलग-अलग रूप में टैक्स देते थे। उदयपुर चैप्टर अध्यक्ष अभिषेक सिंघवी ने बताया कि मार्च में होने वाली उदयपुर जोनल काउन्सिल की पहली मीटिंग में पर्यटन और हैंडीक्राफ्ट सहित मार्बल व्यवसाय में जीएसटी को लेकर व्यापारियों की चिंता का निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो