scriptसरकार की सुविधा: अब बीएसएनएल कार्यालय नि:शुल्क बनाएगा आधार कार्ड | BSNL office will make free Aadhaar card | Patrika News

सरकार की सुविधा: अब बीएसएनएल कार्यालय नि:शुल्क बनाएगा आधार कार्ड

locationउदयपुरPublished: Jul 21, 2019 12:02:48 am

Submitted by:

Sushil Kumar Singh

BSNL office will make free Aadhaar card उदयपुर के चेतक सर्किल पर आधार नामांकन केंद्र का हुआ शुभारंभ

udaipur

सरकार की सुविधा: अब बीएसएनएल कार्यालय नि:शुल्क बनाएगा आधार कार्ड

उदयपुर. bsnl office will make free aadhaar card संचार आधार प्रोजेक्ट के तहत बीएसएनएल अब आमजन को नि:शुल्क ( free aadhar card) में आधार कार्ड सेवाएं भी मुहैया करवाएगा। उदयपुर बीएसएनएल महाप्रबंधक जितेंद्र कुमार ने चेतक सर्किल स्थित बीएसएनल शॉप ( BSNL outlet ) उपभोक्ता सेवा केंद्र ( Consumer service center ) में आधार नामांकन केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। मौके पर बीएसएनएल के उप महाप्रबंधक डीके पालीवाल, सहायक महाप्रबंधक एमके शर्मा, पीआरओ गिरिराज पालीवाल एवं बीएसएनएल शॉप प्रभारी विक्रम तवंर के साथ निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि यूआइडीएआइ ( uidai ) ने बीएसएनएल को देशभर में स्थित 3 हजार उपभोक्ता सेवा केंद्रों पर आधार के लिए नए नामांकन और संशोधन के लिए अधिकृत किया है। सेवा को उदयपुर में स्थित दोनों उपभोक्ता सेवा केंद्र पर शुरू किया जाएगा। महाप्रबंधक महोदय ने भरोसा दिलाया कि बीएसएनएल में इस सेवा के शुरू होने से आमजन को बहुत सुविधा होगी। साथ ही विभाग को भी राजस्व अर्जन होगा। जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उदयपुर के चेतक सर्कल स्थित बीएसएनएल शॉप पर यह सुविधा प्रारम्भ कर दी गयी है। बीएसएनएल के प्रशासनिक भवन ( Administrative building of BSNL ) हिरणमगरी सेक्टर 4 स्थित उपभोक्ता सेवा केंद्र पर यह सुविधा शीघ्र ही मुहैया कराई जाएगी। प्रारंभिक तौर पर उदयपुर शहर के इन दोनों सेवा केंद्रों पर यह सेवा शुरू की जा रही है। इसके अलावा इसके तहसील हेड क्वार्टर स्थित सभी बीएसएनएल उपभोक्ता सेवा केंद्रों पर आधार नामांकन केंद्र खोले जाएंगे। विभाग के कर्मियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। इन कार्मिकों को प्रशिक्षित भी किया गया है। महाप्रबंधक ने बताया कि नए आधार कार्ड नि:शुल्क बनाए जाएंगे, परंतु आधार में संशोधन अथवा अपडेशन के लिए 50 रुपए का शुल्क रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो