scriptvideo : बर्ड विलेज मेनार पहुंंचे आस्ट्रेलिया और यूएसए के बर्ड वॉचर्स , सवा घण्टे में देखे 70 प्रजातियों के देशी विदेशी पक्षी | Bird watchers from usa reached menar | Patrika News

video : बर्ड विलेज मेनार पहुंंचे आस्ट्रेलिया और यूएसए के बर्ड वॉचर्स , सवा घण्टे में देखे 70 प्रजातियों के देशी विदेशी पक्षी

locationउदयपुरPublished: Feb 12, 2019 03:01:52 pm

Submitted by:

madhulika singh

बर्ड विलेज मेनार पहुँचे आस्ट्रेलिया एवम यूएसए के बर्ड वॉचर्स , सवा घण्टे में देखे 70 प्रजातियों के देशी विदेशी पक्षी

bird watchers

युवक के अपहरण मामले में अपहरण मामले में फरार हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

सोमवार को बर्ड विलेज मेनार के जलाशयों पर पक्षी दर्शन करने 30 सदस्यीय विदेशी पर्यटको एवम पक्षीविद का दल दोपहर में मेनार पहुँचा । दल में ऑस्ट्रेलिया एवम यूएसए के बर्ड्स थे जो दो ग्रुप में था । यूएसए के वर्ड एक्सपर्ट डीओन होब्क्रोफ्ट , विक्टर इमानुएल के नेतृत्व में दोनो दल ने धण्ड तालाब पर 2 किलोमीटर वाइल्ड वाल्क कर पक्षियो को टेलिस्कोप के जरिए देखा । वही अधिकांश वाटर बर्ड्स को तालाब किनारे ही अठखेलियां करते देखा । एक ही जगह पर इतनी सँख्या में बर्ड्स देखकर काफी खुश हुए । बड़ी तादाद में इजिप्शयन वल्चर को देख सभी उत्सुक दिखे । वही उन्होने स्थानीय ग्रामीणों को इन्हें बचाने एवम सरंक्षित करने के लिए सराहा । दल में ख्यात पक्षीविद शामिल थे युवा से लेकर 80 की उम्र तक पक्षीविद थे जिन्होंने 4 से 5 हजार प्रजातियों के पक्षियो को देख चुके है वही 127 अलग अलग जगहों पर बर्ड देखने वाले विदेशी पर्यटक थे । दल ने ग्रामीण जीवन को देखा वही ब्रह्म सागर के यहां से शिव प्रतिमा के दर्शन किये । वही मुख्य मार्ग के यहां खेतो में उग रही अफीम की फसल के बारे में जाना । ये सभी महाराजा एक्सप्रेस ट्रैन से उदयपुर पहुँचे इनके साथ दो दल ओर थे इन्होंने उदयपुर विजिट के बजाय पक्षी दर्शन करना चाहा इसके बाद ये मेनार पहुँचे । सवा घण्टे में 70 प्रजातियों के देशी विदेशी पक्षी देखे दल ने मेनार के ब्रह्म सागर और धण्ड तालाब पर पक्षी दर्शन किया करीब 2 घण्टे की वाइल्ड वाल्क में इन्होंने दोनो तालाब पर 70 प्रजातियों के देशी विदेशी पक्षियो को देखा व कैमरे में कैद किया । इस दौरान इन्होंने इजिप्शयन वल्चर , मार्श हेरीयर , क्रस्टेड ग्रेब , कॉमन पोचार्ड , डालमिशन पेलिकन , ग्रेटर फ्लेमिंगो , रडी शेल डक , रिवर टर्न , सेंड पाइपर , बार हेडेड गुज , ग्रे लेग गुज , कॉमन क्रेन आदि पक्षीयो को देखा वही स्थानीय पक्षी मित्र दर्शन मेनारिया , राधेश्याम कानावत , दिनेश मेनारिया सहित प्रसिद्ध बर्ड एक्सपर्ट पक्षियो पर किताब लिखने वाले राज सिंह सहित अरविंद सिंह , अंसार खान , चन्द्र एम रावत आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो