scriptउदयपुर के इस कॉलेज में आयोजित वार्षिकोत्सव के दौरान जमकर थिरके विद्यार्थी | Annual Festival held at Veterinary College, Navaniya, Udaipur | Patrika News

उदयपुर के इस कॉलेज में आयोजित वार्षिकोत्सव के दौरान जमकर थिरके विद्यार्थी

locationउदयपुरPublished: Mar 20, 2019 05:25:49 pm

Submitted by:

madhulika singh

वेटेरनरी कॉलेज को वीसीआई की अनुसूची में शामिल करने पर छात्रो में दिखा उत्साह

annual function

Holi Special : होली पर यहां चढ़ती है किन्नरों की बारात,जमरा बीज पर होगा आयोजन, video

हेमन्त गगन आमेटा/भटेवर.. पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान महाविद्यालय नवानिया उदयपुर में वार्षिक उत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) विष्णु शर्मा, कुलपति राजुवास, बीकानेर और विशिष्ठ अतिथि प्रो. (डॉ.) संजीता शर्मा, डीन, पीजीआईवीईआर, जयपुर थी। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। इस वर्ष महाविद्यालय का वार्षिक महोत्सव विशेष रहा। गत दिनों महाविद्यालय को वीसीआई की प्रथम अनुसूची में शामिल हो जाने से विद्यार्थियों के मन मे खुशी देखते ही बनती थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) विष्णु शर्मा ने महाविद्यालय को मान्यता मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए महाविद्यालय के शिक्षण गण, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को इस बड़ी उपलब्धि की बधाई दी। उन्होनें छात्र-छात्राओं से आव्हान किया की मान्यता मिलने के बाद अब विश्वविद्यालय की सीवीएएस, नवानिया से आशाऐं और अपेक्षाऐं बढ़ी हैं। इस महाविद्यालय के वीसीआई मापदंड़ो पर खरा होने के बाद उपलब्ध सभी आवश्यक सुविधाओं और संसाधनों का कार्यकुशलता से उपयोग करने की आवश्यकता हैं। प्रभावी शिक्षण, अनुसंधान और नवाचारों के प्रचार प्रसार से हमें इस महाविद्यालय को शिखर पर ले जाना हैं। इस महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने के बाद प्रत्येक वेटनरियन के दिल में पशुपालको की सेवा का भाव होना चाहिए। समारोह की विशिष्ठ अतिथि प्रो. (डॉ.) संजीता शर्मा, डीन, पीजीआईवीईआर, जयपुर ने अपने संबोधन में छात्रों से आव्हान किया की उस महाविद्यालय का नाम कभी नीचे नहीं आने दे जिसने आपको पहचान दी है। उन्होंने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत का कोई दूसरा तोड़ नहीं है। महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) आर. के. धूडिय़ा ने सभी अतिथियों का स्वागत करने के पश्चात अपने उद्बोधन में विद्यार्थी समुदाय द्वारा शिक्षण के साथ-साथ गैर शैक्षिक गतिविधियों के प्रति उत्साह और भागीदारी की प्रशंसा की तथा महाविद्यालय के अधिष्ठाता महोदय ने वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष हितेश राज चाहर ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढकर एक सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी। अंत में धन्यवाद डॉ. एस. के. शर्मा, अकादमिक समन्यवक ने दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सनवीर खातून ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो