scriptप्रदेश में 35 हजार वोट हो गए रिजेक्ट, तीन लाख से अ धिक ने किया नोटा का उपयोग | Patrika News
उदयपुर

प्रदेश में 35 हजार वोट हो गए रिजेक्ट, तीन लाख से अ धिक ने किया नोटा का उपयोग

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की तैयारी पूरी परवान पर है। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। 26 अप्रेल को दूसरे चरण का 13 लोकसभा क्षेत्रों का मतदान होगा।

उदयपुरApr 24, 2024 / 07:50 pm

Madhusudan Sharma

उदयपुर. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की तैयारी पूरी परवान पर है। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। 26 अप्रेल को दूसरे चरण का 13 लोकसभा क्षेत्रों का मतदान होगा। प्रदेश में हजारों मतदाता ऐसे भी हैं जो मतदान तो करके आते हैं लेकिन वे रिजेक्ट हो जाते हैं। इसके अलावा कई ऐसे हैं जो नोटा का उपयोग कर आते हैं। नोटा और रिजेक्ट मतों के आंकड़ों पर गौर करें तो 3 लाख 61 हजार 919 मतदाताओं के मत अनुपयोगी ही साबित हुए। इनमें 3 लाख 26 हजार 502 मतदाताओं ने नोटा का उपयोग किया। जबकि प्रदेश में रिजेक्ट हुए मतों की संख्या 35हजार 417 रही। कुल 3 करोड़ 24 लाख41 हजार 64 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर किए जा रहे नवाचार

गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर कई तरह के नवाचार किए जा रहे हैं। मतदाता क्लब, स्वीप गतिविधियां, जागरूकता रैलियां, चुनाव से जुड़े सवालों को लेकर प्रतियोगिताएं, रंगोली बनाकर मतदान के प्रति प्रेरित करने जैसे कार्य प्रदेशभर में किए जा रहे हैं ताकि मतदान प्रतिशत में बढोतरी हो सके।

2 लाख 20 हजार ने डाले पोस्टल से वोट

जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के दौरान 2 लाख 20 हजार 950 मतदाताओं ने पोस्टल से मतदान कर लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी निभाई थी। इनमें पोस्टल से मतदान झुंझुनूं में हुए। यहां पर 23 हजार 815 ने पोस्टल से मतदान किया। वहीं दूसरे नंबर पर सीकर लोकसभा क्षेत्र रहा जहां पर 19 हजार 312 मतदाताओं ने पोस्टल से मतदान किया। इसी प्रकार तीसरे नंबर पर जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र हैँ जहां पर 16 हजार 371 मतदाताओं ने पोस्टल के जरिए मतदान कर लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी निभाई।

वोटर टर्न आउट प्रतिशत

पुरुष 67.06

महिला 65.55

ट्रांसजेंडर 39.62

कुल 66.34

2019 में लोकसभा चुनाव में पडे मत

लोकसभा क्षेत्ररिजेक्ट मतलोकसभा क्षेत्ररिजेक्ट मत
श्रीगंगानगर1320नागौर1649
बीकानेर902पाली1716
चूरू2250जोधपुर1690
झुंझुनूं4775बाडमेर604
सीकर3692जालौर08
जयपुर ग्रामीण2974उदयपुर899
जयपुर102बांसवाड़ा438
अलवर2803चितौडगढ़़506
भरतपुर2174राजसमंद1003
करौली-धौलपुर1086भीलवाड़ा498
दौसा1244कोटा894
टोंक-सवाईमाधोपुर1009झालावाड़-बारां954
अजमेर1032कुल35417

Home / Udaipur / प्रदेश में 35 हजार वोट हो गए रिजेक्ट, तीन लाख से अ धिक ने किया नोटा का उपयोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो