scriptबेहतर रिजल्‍ट देने में राजस्थान के 1705 स्कूल फेल, उदयपुर शीर्ष पर, अब संस्‍था प्रधानों को बताना होगा कारण नहीं तो भुगतने होंगे ये पर‍िणाम.. | 1705 Schools Of Rajasthan Fails To Give Good Result, Udaipur On Top | Patrika News

बेहतर रिजल्‍ट देने में राजस्थान के 1705 स्कूल फेल, उदयपुर शीर्ष पर, अब संस्‍था प्रधानों को बताना होगा कारण नहीं तो भुगतने होंगे ये पर‍िणाम..

locationउदयपुरPublished: Jun 18, 2018 02:01:28 pm

Submitted by:

madhulika singh

माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षाओं के परिणाम ने खोल दी पोल, नपेंगे न्यून परिणाम वाले संस्था प्रधान,

rbse

बेहतर रिजल्‍ट देने में राजस्थान के 1705 स्कूल फेल, उदयपुर शीर्ष पर, अब संस्‍था प्रधानों को बताना होगा कारण नहीं तो भुगतने होंगे ये पर‍िणाम..

भुवनेश पंड्या/उदयपुर. सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक उन्नयन के लिए वर्षभर चली गतिविधियों की पोल माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षाओं के परिणाम ने खोल दी है। बेहतर परिणाम देने में प्रदेश के 1705 स्कूल फेल रहे हैं। अब तक बच्चों की परीक्षा थी, लेकिन अब परीक्षा शिक्षकों की है। 50 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम देने वाले इन 1705 स्कूलों के संस्था प्रधान अब नपने वाले हैं। इनकी पदोन्नतियां और वेतन वृद्धि रुकेगी। उदयपुर जिला ऐसे 170 स्कूलों के साथ शीर्ष पर है। इनमें 43 माध्यमिक और 127 उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं।

50 प्रतिशत से कम बोर्ड परिणाम वाले स्कूलों को चार्जशीट दी जाएगी। कारण बताओ नोटिस में यदि माकूल कारण संस्था प्रधान नहीं बता सके, तो पदोन्नति व वेतनवृद्धि भी रुकेगी। यदि किसी विषय शिक्षक ने पढ़ाया नहीं हो तो उसके खिलाफ वर्षभर में की गई कार्रवाई या यदि किसी विषय का शिक्षक नहीं है, तो जवाब में यह तर्क देना होगा, यदि निदेशालय को जवाब से संतुष्टि नहीं हुई तो संस्था प्रधान व संबंधित परेशानी में आएगा।
नरेश डांगी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम उदयपुर

जिलेवार न्यून परिणाम वाले स्कूल
जिला – उमा माध्यमिक- कुल
उदयपुर- 43- 127 -170
अजमेर- 14- 49 -63
अलवर- 10 -64 -74
बांसवाड़ा -25- 63 -88
बारां -08-35 -44
बाड़मेर- 07 -40- 47
भरतपुर -16 -48 -64
भीलवाड़ा- 08- 62- 70
बीकानेर- 05- 22- 27
बूंदी -5 -33- 38
चित्तौडगढ़़ -18 -65- 83
चूरू-2 -22 -24
दौसा -12 -32-44
धौलपुर- 5 -49-54
डूंगरपुर -23 -34 -57
श्रीगंगानगर- 14-32 -46
जिला उमा माध्यमिक कुल
हनुमानगढ़ -02 -07 -09
जयपुर- 03 -53 -56
जैसलमेर- 03 -07- 10
जालौर- 04 -24- 28
झालावाड़- 06- 37 -43
झुन्झुनूं-03- 18 -21
जोधपुर- 14- 41 -55
करौली -12- 51- 64
कोटा -05 -40- 45
नागौर- 17 -43- 60
पाली -26-61 -87
प्रतापगढ़ -06- 55- 61
राजसमन्द- 06 -45- 51
सीकर-11 -18 -29
सिरोही- 06 -23 -29
स. माधोपुर- 07- 33- 40
टोंक -05 -20 -25
READ MORE : जिन शिक्षकों ने ना निदेशक की सुनी और की सरकारी आदेशों की अवहेलना उनके साथ अब होने वाला है ऐसा

सिन्धी अकादमी सम्मेलन 20 से उदयपुर में

उदयपुर. राजस्थान सिन्धी अकादमी की ओर से उदयपुर में 20 से 22 जून तक तीन दिवसीय अखिल भारतीय सिन्धी अकादमी सम्मेलन झूलेलाल सेवा समिति के सहयोग से होगा। अकादमी अध्यक्ष हरीश राजानी ने बताया कि उद्घाटन समारोह में प्रेमप्रकाश आश्रम अजमेर के संत स्वामी ओमप्रकाश शास्त्री आशीर्वचन देंगे। मुख्य अतिथि स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी होंगे। अध्यक्षता शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी करेंगे। सम्मेलन में अकादमियों के कार्य, आपसी तालमेल, सहभागिता पर मंथन होगा। सचिव ईश्वर मोरवानी ने बताया कि राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद के निदेशक डॉ. रवि टेकचंदानी सहित देशभर की सिंधी अकादमियों के पदाधिकारी शामिल होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो