script

शिल्पा के बिग बॉस की विजेता बनने पर हुआ करोड़ों का नुकसान! जानिए कैसे

Published: Jan 15, 2018 08:02:24 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

हिना खान ने शिल्पा से कड़ा मुकाबला किया लेकिन शिल्पा को हरा नहीं पाई।

shilpa shinde

shilpa shinde

टीवी शो बिग बॉस के सीजन 11 को लेकर तीन महीने से चल रहा कसमकस आखिर रविवार को खत्म हो गया। शिल्पा शिंदे बिग बॉस सीजन 11 की विजेता बन गईं। हिना खान ने शिल्पा से कड़ा मुकाबला किया लेकिन शिल्पा को हरा नहीं पाईं। हिना खान के साथ विकास गुप्ता भी पीछे रह गए। बता दें कि इस शो के फिनाले पर करोड़ों रुपए का सट्टा लगने की खबरें आईं थीं। खबरें थी कि शिल्पा को हराने के लिए सट्टा बाजार में करोड़ों का दांव लगा हुआ है। सट्टा बाजार हिना खान या विकास गुप्ता को विनर बनाना चाहता है। लेकिन शिल्पा के विनर बनने से मामला उल्टा पड़ गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिल्पा शिंदे को हराने के लिए जो पैसा सट्टा बाजार पर लगाया गया था उससे करोड़ों का घाटा हुआ है।
टीवी शो में काम नहीं करना चाहती शिल्पा

रियलिटी शो ‘बिग बॉस-11’ की विजेता शिल्पा शिंदे का कहना है कि टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ को लेकर बुरे अनुभवों से गुजरने के बाद अब टेलीविजन धारावाहिकों में काम नहीं करना चाहती। बता दें कि अक्सर रियलिटी शो को जीतने वालों को ढेर सारे टेलीविजन शो के ऑफर मिलते हैं, लेकिन शिल्पा का कहना है कि ‘भाबीजी घर पर हैं’ शो के दौरान जो कुछ हुआ, उसके बाद वह अब छोटे पर्दे पर काम नहीं करना चाहती हैं। शिल्पा का कहना है कि कई सालों तक काम करने के बाद इस उद्योग के लोगों ने मेरे साथ जैसा व्यवहार किया, उससे मैं बेहद निराश हूं। मैं अब टीवी उद्योग में और काम नहीं करना चाहती।
क्या है मामला:
अभिनेत्री शिल्पा शिंदे साल 2016 में निर्माताओं के साथ कुछ मुद्दों पर अनबन होने के बाद ‘भाबीजी घर पर हैं’ को छोड़ दिया था। उन्होंने शो के निर्माता संजय कोहली के खिलाफ यौन उत्पीडऩ की शिकायत भी दर्ज कराई थी। मीडिया में खुलकर अपने अनुभव बताने के बाद उन्हें नए शो पाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

ट्रेंडिंग वीडियो