scriptझीलों की नगरी के नाम से दुनियाभर में मशहूर है उदयपुर, इस बार आप भी करें यहां कि सैर | Udaipur beautiful city of Lakes to visit in rajasthan | Patrika News

झीलों की नगरी के नाम से दुनियाभर में मशहूर है उदयपुर, इस बार आप भी करें यहां कि सैर

Published: Nov 12, 2017 05:38:47 pm

झीलों की नगरी के नाम से दुनियाभर में मशहूर उदयपुर एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जो अपने इतिहास, संस्कृति एवम् अपने अाकर्षक स्थलों के लिये प्रसिद्ध

udaipur

हवाई मार्ग: सबसे नजदीकी हवाई अड्डा उदयपुर हवाई अड्डा है। यह हवाई अड्डा डबौक में है। जयपुर, जोधपुर औरंगाबाद, दिल्लीक तथा मुंबई से यहाँ नियमित उड़ाने उपलब्धत हैं।…रेल मार्ग: यहाँउदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन नामक रेलवे स्टेिशन है। यह स्टे‍शन देश के अन्य शहरों से जुड़ा हुआ है।…सड़क मार्ग: यह शहर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्याद 8 पर स्थित है। यह सड़क मार्ग से जयपुर से 9 घण्टे, दिल्ली से 14 घण्टे तथा मुंबई से 17 घण्टे की दूरी पर स्थित है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो