scriptदिल्ली, जम्मू, गुवाहाटी समेत कई प्रमुख स्थानों के लिए चलेंगी समर स्पेशल ट्रेन | Patrika News
ट्रेवल

दिल्ली, जम्मू, गुवाहाटी समेत कई प्रमुख स्थानों के लिए चलेंगी समर स्पेशल ट्रेन

गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे दिल्ली, जम्मू, गुवाहाटी समेत कई प्रमुख स्थानों के लिए समर स्पेशल ट्रेन चला रही है।इन ट्रेनों के चलने से हजारों यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने में काफी सुविधा होगी।

गोरखपुरApr 19, 2024 / 09:54 am

anoop shukla

summer special train for many cities
गर्मी में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दिल्ली, जम्मू, गुवाहाटी समेत कई प्रमुख स्थानों के लिए समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। गुवाहाटी से जम्मू तक जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन गोरखपुर स्टेशन से होकर जाएगी। इससे लंबी दूरी के यात्रियों को राहत मिलेगी। गोरखपुर से श्रीगंगानगर के अलावा ग्वालियर-बरौनी के बीच भी समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
गुवाहाटी-जम्मूतवी-गुवाहाटी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी छह मई से एक जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से और नौ मई से चार जुलाई तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को जम्मूतवी से नौ फेरों के लिए चलाई जाएगी। गोरखपुर से यह ट्रेन जम्मूतवी के लिए शाम 6:55 बजे चलेगी। दूसरे दिन शाम 05:35 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। जम्मूतवी से यह सुबह 10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह गोरखपुर पहुंचेगी।
दूसरी ट्रेन गुवाहाटी-श्रीगंगानगर-गुवाहाटी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन गुवाहाटी से एक मई से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को और श्रीगंगानगर से पांच मई से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को नौ फेरों के लिए किया जाएगा। यह ट्रेन गोरखपुर से शाम 7:40 बजे छूटेगी और दूसरे दिन 03.30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। श्रीगंगानगर से 12.30 बजे चलकर अयोध्या के रास्ते दूसरे दिन रात में 8:40 बजे गोरखपुर पहुंचगी।
गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से 28 अप्रैल से 30 जून तक दिन प्रत्येक रविवार और आनन्द विहार टर्मिनस से 29 अप्रैल से एक जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को 10 फेरों के लिए किया जाएगा। यह ट्रेन गोरखपुर से रात में 09:15 बजे छूटेगी और दूसरे दिन 01:15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस से 03:15 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 07.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
इसके अलावा छपरा-आनंद विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी छपरा से एक मई से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार और आनन्द विहार टर्मिनस से दो मई से 27 जून तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को नौ फेरों के लिए चलेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से रात में 08:55 बजे चलेगी और दूसरे दिन 11:50 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन दोपहर 02:45 बजे प्रस्थान कर सुबह गोरखपुर पहुंचेगी। ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी ग्वालियर से 21 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक रविवार व बुधवार और बरौनी से 22 अप्रैल से एक जुलाई तक प्रत्येक सोमवार व बृहस्पतिवार को 21 फेरों के लिए चलाई जाएगी।
सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन सहरसा से 19 अप्रैल को किया जाएगा। यह ट्रेन गोरखपुर से शाम 05: 05 बजे चलेगी। खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टुंडला, अलीगढ़, गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकते हुए यह ट्रेन सुबह सात बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी।

Hindi News/ Travel / दिल्ली, जम्मू, गुवाहाटी समेत कई प्रमुख स्थानों के लिए चलेंगी समर स्पेशल ट्रेन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो