scriptरेल यात्री ध्यान दें… रद्द हुई ये ट्रेनें, 21 मई तक कई प्रभावित, जारी हुआ नया शेड्यूल | Patrika News
ट्रेवल

रेल यात्री ध्यान दें… रद्द हुई ये ट्रेनें, 21 मई तक कई प्रभावित, जारी हुआ नया शेड्यूल

CG Train Alert: 25 से 27 जून के मध्य प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को उधना-पुरी समर स्पेशल उधना से 26 अप्रैल से 28 जून तक हर मंगलवार व शुक्रवार को चलेगी।

भिलाईApr 25, 2024 / 02:03 pm

चंदू निर्मलकर

Train cancel, cg train cancel, cg railway station, train Alert, cancel train, raipur railway station, cg news, cg hindi news, chhattisgarh news,
CG Train Alert: दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद रेल मंडल के काजीपेट जं-कोंडापल्ली सेक्शन व विजयवाड़ा रेल मंडल के विजयवाड़ा-गोधरा जं के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य किया जाएगा। इसलिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

CG Train Alert: रद्द होने वाली गाड़ियां

1 मई, 4, 8, 11, 15, 18 व 22 मई को कोरबा से चलने वाली कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

29 अप्रैल, 2, 6, 9, 13, 16 व 20 मई को कोचुवेलि से चलने वाली कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

CG Train Alert: परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

28 अप्रैल, 9, 15, 21 मई को विशाखापट्टनम से चलने वाली विशाखापट्टनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापट्टनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।

28 अप्रैल, 9, 15, 21 मई को नई दिल्ली से चलने वाली नई दिल्ली- विशाखापट्टनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापट्टनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
2, 9, 16 मई को विशाखापट्टनम से चलने वाली विशाखापटनम-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।

28 अप्रैल, 5, 19 मई को गांधीधाम से चलने वाली गांधीधाम-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापट्टनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
28 अप्रैल, 5, 19 मई को पुरी से चलने वाली पुरी-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापट्टनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।

1, 8, 15 मई को ओखा से चलने वाली ओखा-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापट्टनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
29 अप्रैल, 3, 6, 10, 17, 20 मई को विशाखापट्टनम से चलने वाली विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापट्टनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।

28 अप्रैल, 1, 5, 8, 15, 19 मई को निजामुद्दीन से चलने वाली निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापट्टनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।

CG Train Alert: ग्रीष्म कालीन भीड़ में यात्रियों को कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने पहल

गर्मी की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पहल की है। कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने पुरी-उधना-पुरी 17 फेरों के लिए ग्रीष्मकालीन द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। 25 से 27 जून के मध्य प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को उधना-पुरी समर स्पेशल उधना से 26 अप्रैल से 28 जून तक हर मंगलवार व शुक्रवार को चलेगी।

CG train Alert: यहां दिया गया है ठहराव

इस गाड़ी का वाणिज्यिक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग व गोंदिया स्टेशनों में दिया गया है। पुरी-उधना समर स्पेशल पुरी से प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को 6.30 बजे रवाना होगी। बिलासपुर आगमन 16.10 बजे, रायपुर आगमन 18.55 बजे, दुर्ग आगमन 20.15 बजे, गोंदिया आगमन 22.35 बजे, दूसरे दिन 14 बजे उधना पहुंचेगी। इसी प्रकार उधना-पुरी समर स्पेशल उधना से प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को शाम 5 बजे रवाना होगी। गोंदिया आगमन दूसरे दिन 8.45 बजे, दुर्ग आगमन 9.50 बजे, रायपुर आगमन 11.15 बजे, बिलासपुर आगमन 13.50 बजे, 22.45 बजे पुरी पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआरडी, 4 सामान्य, 8 स्लीपर, 2 एसी 3, 1 एसी 2 सहित कुल 17 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

Home / Travel / रेल यात्री ध्यान दें… रद्द हुई ये ट्रेनें, 21 मई तक कई प्रभावित, जारी हुआ नया शेड्यूल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो