script

शूरवीरों के इस शहर को देखने देश-विदेश से खिचे चले आते हैं पर्यटक

Published: Nov 22, 2017 04:09:27 pm

राजस्थान राज्य में शूरवीरों का शहर चित्तौड़गढ़ सालों से देशी-विदेशी सैलानियों के आर्कषण का केंद्र रहा है

chittor fort

मीराँबाई का मंदिर-कुंभ श्याम के मंदिर के प्रांगण में ही एक छोटा मंदिर है, जिसे कृष्ण दीवानी भांतिमति मीराँबाई का मंदिर कहते हैं। कुछ इतिहासकारों के अनुसार पहले यह मंदिर ही कुंभ श्याम का मंदिर था, लेकिन बाद में बड़े मंदिर में नई कुंभास्वामी की प्रतिमा स्थापित हो जाने के कारण उसे कुंभश्याम का मंदिर जानने लगे और यह मंदिर मीराँबाई का मंदिर के रूप में प्रसिद्ध हुआ। इस मंदिर के निज भाग में भांतिमति मीरा व उसके आराध्य मुरलीधर श्रीकृष्ण का सुंदर चित्र है। मंदिर के सामने ही एक छोटी-सी छतरी बनी है। यहाँ म

ट्रेंडिंग वीडियो