scriptअमृतम जलम अभियान के तहत श्रमदान कर बावड़ी की सफाई की | Work done by Shramdan in Baawdi | Patrika News

अमृतम जलम अभियान के तहत श्रमदान कर बावड़ी की सफाई की

locationटोंकPublished: Jul 22, 2019 02:53:19 pm

Submitted by:

pawan sharma

Amritam jalam अमृतम जलम अभियान से प्रेरित होकर गायत्री परिवार टोंक के संकल्पित बनास अंचल शुद्धि अभियान के तहत रविवार को मोर स्थित बावड़ी में श्रमदान किया।

work-done-by-shramdan-in-baawdi

अमृतम जलम अभियान के तहत श्रमदान कर बावड़ी की सफाई की

टोडारायसिंह. राजस्थान पत्रिका के अमृतम जलम अभियान से प्रेरित होकर गायत्री परिवार टोंक के संकल्पित बनास अंचल शुद्धि अभियान के तहत रविवार को मोर स्थित बावड़ी में श्रमदान किया। अभियान के तहत पुराने जलस्त्रोतों में मोर स्थित राजकीय औषधालय के निकट स्थित बावड़ी में श्रमदान किया।
भागीरथों ने गायत्री परिवार के मुख्य गंगासिंह राजावात झिलाय की अगुवाई में हाथ से हाथ बढ़ाकर कारवां जौड़ते हुए बावड़ी की सीढिय़ों से तलहटी (पेंदे) तक जमा मिट्टी, कचरे व अनावश्यक झाडिय़ों की सफाई कर कचरे को बाहर निकाला।
श्रमदान के दौरान युवा प्रकोष्ठ कोटा गायत्री परिवार के प्रतिनिधि विशाल नेहनीवाल के सदस्य व ग्रामीण युवाओं ने जोश के साथ सीढिय़ों पर कतारबद्ध होकर सफाई कार्य किया।

गायत्री परिवार मालपुरा से सुरेश उपाध्याय, टोंक से गोविंद गुप्ता, गीता गुप्ता व जानकी देवी तथा मोर से राधेश्याम शर्मा, चांदमल सोनी, दिनेश कुमार, सुभाष सैनी, जगदीश भारती, कल्याणसिंह समेत अन्य लोगो ने श्रमदान कर सफाई कार्य किया।

पौधे प्रकृति का शृंगार
टोडारायसिंह. राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय काचरिया में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम के तहत प्रधानाध्यापक गजानंद वर्मा, राजेश श्रीमाल, अकलीम अहमद, हंसराज चौधरी, बन्नालाल जाट, कमलेश के अलावा आंगबाड़ी कार्यकर्ता कंचनदेवी, ममता देवी समेत अन्य विद्यार्थियों ने पौध रोपण किया साथ ही पौधों के पालन पौषण का संकल्प लिया।
इसी प्रकार पत्रिका के हरयाळो राजस्थान कार्यक्रम के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा के स्थापना दिवस को लेकर राउमावि बावड़ी में पौध रोपण किया गया। शाखा प्रमुख भरतराज चौधरी व प्रधानाचार्य दामोदर लाल महावर ने कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने कहा पौधे प्रकृति का शृंगार है। इस दौरान भुवनेश बैरवा, पीसी. जैन, योगेन्द्र मेहरा, रूपनारायण गुर्जर, आकांक्षा कावट समेत विद्यालय स्टाप व विद्यार्थियों ने पौधरोपण किया।
Tonk news in Hindi, Tonk Hindi News

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो