scriptघटिया निर्माण सामग्री की खुली पोल, ढाई माह में ही तालाब की फेसवाल में आई दरार, दर्शनार्थियों को हादसे की आशंका बनी | Within two and a half months the crack in the face of the lake | Patrika News

घटिया निर्माण सामग्री की खुली पोल, ढाई माह में ही तालाब की फेसवाल में आई दरार, दर्शनार्थियों को हादसे की आशंका बनी

locationटोंकPublished: Jul 30, 2018 08:50:49 am

Submitted by:

pawan sharma

पंचायत की ओर से माताजी के मन्दिर के पास तीन लाख रुपए की लागत से फेसवाल निर्माण कार्य कराया था। उक्त निर्माण कार्य का सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता की ओर से समय-समय पर निरीक्षण नहीं किया गया।

Crack in pond

अलीगढ़ के चौरू पंचायत मुख्यालय स्थित तालाब के निर्मित फेसवाल की दीवार में आई दरारें।

अलीगढ़. क्षेत्र के चौरू पंचायत मुख्यालय स्थित तालाब पर तीन माह पूर्व निर्मित कराई गई फेसवाल कार्य में कम गुणवत्तापूर्ण निर्माण सामग्री उपयोग लेने से फेसवाल के क्षतिग्रस्त होने की आंशका बनी हुई। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
वहीं ग्राम पंचायत की ओर से तालाब की फेसवाल के ढाई माह में ही आई दरारों को सीमेंट बजरी से भर दिया गया। चौरू ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित तालाब की फेसवाल निर्माण कार्य इसी वर्ष स्वीकृत हुआ था।
जबकि पंचायत की ओर से माताजी के मन्दिर के पास तीन लाख रुपए की लागत से फेसवाल निर्माण कार्य कराया गया। उक्त कार्य एक मई 2018 को शुरू कराकर 15 मई को पूरा करा दिया।
पूर्व सरपंच कालूलाल मीना, वार्ड पंच कपूरचंद शर्मा, रामप्रसाद चौधरी, दिनेश धाकड़ तथा सुरेन्द्र धाकड़ आदि ने आरोप लगाया कि चौरू ग्राम पंचायत प्रशासन ने कम गुणवत्तापूर्ण निर्माण सामग्री का उपयोग कर तालाब की फेसवाल का निर्माण कराया है।
उक्त निर्माण कार्य का सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता की ओर से समय-समय पर निरीक्षण नहीं किया गया। इससे ढाई माह में फेसवाल निर्माण कार्य में दरारें आ गई। इससे माताजी के मन्दिर आने-जाने वाले दर्शनार्थियों को हादसे की आशंका बनी हुई है।
वहीं तालाब के भरने से पाल के क्षतिग्रस्त होने तथा पानी गांव में घुसने की आशंका बनी हुई। विकास अधिकारी डॉ. शिवसिंह पोसवाल ने ग्राम पंचायत को क्षतिग्रस्त फेसवाल मरम्मत के निर्देश दिए।

इसके बाद चौरू ग्राम पंचायत प्रशासन की ओर से तालाब की क्षतिग्रस्त फेसवाल की मरम्मत के नाम से लीपापोती करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से मामले की निप्षक्ष जांच करने की मांग की।
मिट्टी भरी गई है
तालाब के फेसवाल निर्माण में जमीन के लेवल से बीस फीट ऊंचाई है। साइड में बीस फीट मिट्टी भरी गई है। एकदम रात को बारिश आने से मिट्टी धंस गई। उसमें गैस पाइप लगा हुआ था।
दीवार पर आई दरार का जाइंट था, लेकिन एक ही रात में तेज बारिश के चलते तालाब भरने से दीवार में दरार आ गई, जिसे मरम्मत करके ठीक करा दिया गया है। शेष मरम्मत कार्य भी पूरा करा दिया जाएगा।
ममता नागर, सरपंच, चौरू
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो